Categories: News

Hanuman Chalisa Row: Hanuman chalisa का पाठ करने पर नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Published by
Hanuman Chalisa Row

Hanuman Chalisa Row: Maharashtra में मस्जिदों में बजने वाले Loudspeaker & Hanuman chalisa को लेकर विवाद बढ़ गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर Hanuman chalisa पढ़ने का ऐलान करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को मुंबई पुलिस ने Arrest कर लिया है। दोनों की बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी। मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति रवि राणा को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही थी। दोनों को गिरफ्तारी से पहले खार पुलिस स्टेशन लाया गया है।

Hanuman chalisa row

Hanuman Chalisa Row नवनीत राणा ने यह आरोप लगाया


गौरतलब है कि हिरासत में लिए जाने के दौरान नवनीत राणा ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें घर से जबरन उठा लिया। इसी को लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मदद मांगी है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी कि आईपीसी की धारा 153 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

एक अवधि के लिए कारावास की सजा भी हो सकती है


इस मामले में दोषी व्यक्ति को किसी भी एक अवधि के लिए कारावास की सजा हो सकती है। जिसको 1 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही साथ उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है या फिर सजा के तौर पर दोनों ही लागू हो सकते हैं। उपरोक्त आपत्तिजनक भाषण या फिर बयान से उपद्रव नहीं होता है तो भी दोषी को किसी भी एक अवध के लिए कारावास की सजा हो सकती है तथा उसी सजा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। जुर्माना या फिर क्या है तो दोनों ही हो सकते हैं।

Hanuman chalisa row

नवनीत राणा तथा उनके पति के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के मामले दर्ज किए गए



बता दें कि नवनीत राणा तथा उनके पति रवि राणा के खिलाफ अब गैर जमानती धाराओं के मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके पास से दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने इससे पहले भी अपनी उस चुनौती को वापस ले लिया था। इसमें उन्होंने यह कहा था कि वह मातोश्री के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। उनकी इसी ऐलान के बाद शेष तमाम शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री के बाहर जमा हो गए। उन्होंने यह कहा कि वह सांसद का स्वागत करने के लिए यहां पर पहुंचे हैं। शिवसेना की महिला विंग भी इसमें शामिल थी।

तमंचा गर्ल का ये सच जानकर आप हो जाओगे फैन

Gorakhnath Mandir में भजन की आवाज हुई धीमी, मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद से मंदिर प्रशासन ने खुद ही उठाया ये कदम

शिव सैनिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई



जानकारी के मुताबिक शिव सैनिकों ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में यह कहा गया है कि मातोश्री यानी कि उद्धव ठाकरे का आवास उनके लिए मंदिर जैसा है। ऐसे में उन दोनों का मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करना भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा ही है। जिस पर धारा 153 (एक) के अंतर्गत नवनीत राणा तथा रवि राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पास से ही मुंबई पुलिस ने मुंबई में स्थित उनके आवास पर पहुंची तथा दोनों को खार पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची।

राणा ने मीडिया से बातचीत में बताया



Hanuman Chalisa Row, बता दें कि नवनीत राणा ने Media से बातचीत में यह कहा है कि वो एक सांसद है तथा उनके पति विधायक हैं। दोनों ही देश के जनप्रतिनिधि हैं। मुंबई पुलिस द्वारा ऐसे में उनके साथ किया गया व्यवहार निंदनीय ही है। नवनीत राणा ने भारतीय जनता पार्टी तथा महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी है।

Hanuman chalisa row




Recent Posts