Categories: News

Elon Musk से बहस करना पड़ गया भारी, Twitter पर कर्मचारी को किया फायर

Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के बाद इससे टॉप एग्जीक्यूटिव की ही छुट्टी कर दी है. अब एक ऐप डेवलपर से ट्विटर पर कुछ बहस होने पर उसको भी नौकरी से निकाल दिया है. ट्विटर कर्मचारी Eric Frohnhoefer ने इसको लेकर के एक फोटो भी शेयर किया है. इसमें साफ दिखाया गया उनको सिस्टम से लॉक आउट कर दिया गया है.

एक कर्मचारी को ट्विटर पर बहस करना भारी पड़ गया

Elon Musk

Elon Musk ने एक और Twitter के कर्मचारी को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है. Elon Musk से बातचीत से असहमत होने पर उन्होंने ट्विटर पर ही कर्मचारी की छुट्टी कर दी. मस्क ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कुछ देशों में एंड्रॉयड ऐप के काफी स्लो होने पर माफी मांगी थी.

इसको लेकर एक ट्विटर ऐप डेवलपर ने काउंटर किया. ऐप डेवलपर ने यह दावा किया कि वो ऐप पर पिछले 6 साल से काम कर रहे थे और यह गलत है. दोनों के बीच काफी ट्वीट्स भी एक्सचेंज हुए. इसके बाद ही मस्क ने बताया उसका फायर कर दिया गया है. यानी उसको कंपनी से निकाल दिया गया है.

Elon Musk

कर्मचारी ने फोटो पोस्ट कर के की पुष्टि

ट्विटर कर्मचारी Eric Frohnhoefer ने इसको लेकर ऑनलाइन एक फोटो भी शेयर किया. इसमें साफ दिखाया गया उनको सिस्टम से लॉक आउट कर दिया गया है. इससे उनके टर्मिनेशन की पुष्टि हो गई. इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर बायो को भी बदल कर ‘पूर्व में @Twitter’ अब कर दिया है. आपको बता दें कि कुछ टेक्निकल प्वॉइंट पर बहस होने के बाद नाराज होकर मस्क ने उनसे उनकी रविवार की परफॉर्मेंस को लेकर के सवाल पूछा और फायर कर दिया.

मस्क ने इसके साथ यह भी ऐलान किया कि ऐप में कई बदलाव आने वाले समय में किए जाएंगे. इससे इसको और भी ज्यादा रिस्पांसिव बनाया जाएगा. एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि इसके हिस्से के तौर पर वो माइक्रोसर्विस ब्लोटवेयर को भी बंद कर रहे हैं.

टोल टैक्स के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं देना होगा पैसा, नितिन गडकरी ने किया ऎलान

मिलिए साइकिल वाली महिला पत्रकार से 

Elon Musk

बदलाव पुराने मैनजमेंट में

आपको बता दें कि ट्विटर के पुराने मैनेजमेंट को लेकर मस्क हमेशा काफी ज्यादा वोकल रहे हैं. अब वो इस प्लेटफॉर्म के टेक्निकल साइड पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स को वो हटा रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने बतलाया कि ट्वीट के नीचे आने वाले लाइन इंडिटेकर जिसमें दिखाया जाता है कि ट्वीट को किस फोन या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम से किया जा रहा है उसको भी अब हटाया जा रहा है.

Elon Musk

मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है इस पर बहुत सारे बदलाव हो रहे हैं. इसके कई टॉप कर्मचारियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है. मस्क अभी तक कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. आगे माना जा रहा है ऐसे कई और कठोर फैसले मस्क आने वाले समय में ले सकते हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts