Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे टीम को शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। यह बात सामने आने के बाद वाराणसी कोर्ट ने डीएम(DM) को आदेश दिया कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील(Seal) कर दें। वहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए, कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी है।
हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने शिवलिंग मिलने के बाद तुरंत वाराणसी कोर्ट में एप्लीकेशन(Application) दी। कोर्ट को बताया गया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। दावा है कि शिवलिंग का आकार 12 फिट का है। और यह वही शिवलिंग है, जिसे अकबर के मंत्री टोडरमल ने 1585 में स्थापित करवाया था। शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा औरंगजेब की तबाही में क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस पोस्ट में
कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह को सील करने का दिया आदेश
शिवलिंग को सुरक्षित और संरक्षित करने को भी कहा।
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के सर्व के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेच सुनवाई करेगी।
सर्वे हुआ पूरा 17 घंटे का फुटेज 1500 फोटोज लिए गए।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई क्या-क्या मिलने का दावा है?
पहले दिन के सर्वे के बाद दावा था कि तीन कमरों में सर्प, कलश, घटियां, स्वास्तिक, श्लोक और स्वान की मूर्तिया मिली। आखिरी दिन वजु की जगह से शिवलिंग मिलने का दावा है।
वादी महिला लक्ष्मी देवी के पति, और सर्वे टीम में शामिल सदस्य सोहनलाल आर्य ने कहा कि आज बाबा मिल ही गए, इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं बोलूंगा। जो की इतिहासकारों ने लिखा था, वह मिल गए। जिसकी नंदी प्रतिक्षा कर रहे थे वह बाबा मिल गए, जो सोचा गया था उससे ज्यादा परिणाम मिला है। इसके बाद हम पश्चिम की दीवार में 75 फीट लंबे और 35 फीट ऊंचे मलबे की जांच करने की मांग भी करेंगे।
सर्वे करके बाहर आए मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट है। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना में एक फव्वारा भी लगा हुआ है। जिस संरचना को शिवलिंग बताया जा रहा है, ये वही फव्वारा है। बाकी सब तरह के दावे झूठे हैं। मस्जिद के ऊपरी हिस्से में नमाज पढ़ी जाती है, वह वजू करने की भी जगह है।
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
Disha Patani ने Bollywood Actress के साथ बॉयफ्रेंड को रंगे हाथ पकड़ा, दोनों कर रहे थे ऐसी हरकत..
पहला दिन नदी के सामने बने कुएं और सभी 4 तहखानों में सर्वे हुआ।
दूसरा दिन: गुंबदो, नमाज स्थल, वजू स्थल के साथ-साथ पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई।
तीसरा दिन नदी के पास के कुएं से बाकी बचे इलाकों का मुआयना किया।
सत्य को कितना छुपा लीजिए, यह सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है।
ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी इंशाअल्लाह।