Gutka in Flight: स्वच्छ भारत अभियान के बीच जहाज की खिड़की पर थूकने वाला व्यक्ति कौन.. देखिये कौन तोड़ रहा प्रधानमंत्री मोदी का सपना

Published by
Gutka in Flight

Gutka in Flight: भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है अतः यहाँ पर भाँति-भाँति के चाल-चलन वाले लोग रहते हैं और उनके चाल-चलन की छाप वह जहाँ-जहाँ जाता है वहाँ-वहाँ दिख जाते हैं,स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत को स्वच्छ बनाने के लिये अलग-अलग स्तर पर अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं और तमाम धन खर्च किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग हैं जो सरकार के इन प्रयासों पर सिरे से पानी फेरने पर तुले हुये हैं,ऐसी ही एक घटना जहाज की खिड़की पर थूंकने की है जिसके बारे में हम आज आपको विस्तार से बतायेंगे।

क्या है वास्तविक बात…?

Gutka in Flight

दरअसल बात यह है जी, आईएएस अवनीश शरण जहाज से यात्रा कर रहे थे तभी उन्हें जहाज की एक विचित्र खिडकी दिखी,आप पूंछ सकते हैं कि यह खिड़की विचित्र क्यों थी तो आपको बता दें कि यह खिड़की विचित्र इसलिये थी क्योंकि इसके नीचे एक धब्बा था जो किसी के द्वारा गुटखा खाकर थूंकने से बना था आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस फोटो को खींच कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जिसके बाद से ही फोटो लगातार मीडिया में वायरल हो रही है और यूजर इस पर लगातार अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फोटो पर क्या लिखा आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने

Gutka in Flight

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने फोटो को ऐसे ही पोस्ट नहीं किया बल्कि उस पर चुटकी लेते हुए तीखा व्यंग भी किया और यही वजह है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गयी। आपको बता दें कि फोटो को पोस्ट करते हुए अवनीश शरण ने लिखा कि “किसी ने अपनी पहचान छोड़ दी”, बस फिर क्या था लोगों ने भी इस फोटो पर चुटकी लेना शुरू कर दिया और इसे वायरल करना प्रारंभ कर दिया, तब से लेकर अब तक यह फोटो लगातार वायरल हो रही है और लगातार इस पर अलग-अलग प्रकार के मीम बन रहे हैं।

अभिनेताओं पर भड़के लोग

Gutka in Flight

आपको बता दें कि जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस पर चुटकी लेने के अलावा कुछ लोग इस पर काफी भड़के हुए नजर आए और उनका यह गुस्सा सीधे तौर पर अभिनेताओं पर था ,खासतौर पर उन अभिनेताओं पर जो अभिनेता गुटके का प्रचार करते हैं। लोगों ने इस प्रकार की हरकतको के लिए इन अभिनेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
एक यूजर पवन जिंदल ने लिखा “बोलो जुबा केसरी”, सीधी सी बात है उनका इशारा उन अभिनेताओं की तरफ था जो अभिनेता ऐसी सामग्री का प्रचार प्रसार करते हैं और यह सही भी है ऐसी घटनाओं को ऐसे ही लोग बढ़ावा देते हैं।

कई अन्य अधिकारियों ने किया रिट्वीट

Gutka in Flight

बात सिर्फ अवनीश शरण से निकलकर साधारण जनता तक नहीं रुकती है बल्कि कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस पर तीखा हमला किया, आपको बता दें कि आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने काफी कड़े शब्दों में लिखा कि “अपनी परवरिश, संस्कार और संसार ऐसे कौन पीछे छोड़ता है?”
आप समझ रहे होंगे कि यह शब्द देखने में जितने सरल लग रहे हैं इनके पीछे का अर्थ उतना सरल नहीं है।

गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं

2 महीने का बच्चा मां से कर रहा बातें, विडियो देख शॉक होंगे आप भी


Gutka in Flight

बहरहाल यह घटना भी सम्मानीय नहीं है और इससे कहीं ना कहीं देश की छवि और देश की जनता व सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर एक कुठाराघात होता है ऐसी घटनाएं निश्चित तौर पर रुकनी चाहिए। आप इस पूरी घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं। एक अपील आप सभी से है कि अगर आपके पास बैठा कोई व्यक्ति ऐसी कोई गतिविधि करता है तो आप उसे ऐसी गतिविधि करने से रोके क्योंकि ऐसा करना आपका नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है इसे आप अपने देश की सेवा कर सकेंगे उसे सुंदर बना सकेंगे।

Recent Posts