Categories: News

Gujarat Titans ने गांधीनगर में रोड शो किया, CM ने टीम को बधाई दी, लोगों ने कहा- खेल में भी राजनीति ले आये..

Published by
Gujarat Titans

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग में टीमें भले ही भारत के शहरों के नाम पर बनी हों किंतु टीमें किसी एक राज्य की नहीं होतीं। हर टीम में भारत के अलग अलग राज्यों से खिलाड़ी तो खेलते ही हैं दूसरे देशों से भी खिलाड़ी टीम में खेलते हैं । यदि कोई टीम मैच या टूर्नामेंट जीतती है तो राज्य के नाम के आधार पर रोड शो करना,विजय परेड में शामिल , राज्य के मुख्यमंत्री का टीम से मिलना और बधाई देना कितना जायज है

यह चर्चा का विषय है किंतु रविवार रात हुए आईपीएल के 15 वें संस्करण का फाइनल गुजरात टाइटंस के जीतने और गांधी नगर में विजय परेड करते हुए रोड शो में शामिल होना एक नए विवाद को जन्म दे सकता है । बता दें कि रविवार रात हुए फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने लगभग एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहले ही सीजन में अपना पहला खिताब जीत लिया है । इस मौके पर टीम ने विजय परेड में शामिल होते हुए सोमवार शाम को गांधीनगर में रोड शो किया।

Gujarat Titans

CM भूपेंद्र पटेल ने टीम से की मुलाकात, दी बधाई

Gujarat Titans

वहीं Gujarat Titans के अपने पहले ही आईपीएल टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कप्तान हार्दिक पंड्या और पूरी टीम से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी । यही नहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कप्तान सहित बाकी टीम को सम्मानित भी किया और कप्तान हार्दिक पंड्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि जल्द ही गुजरात मे विधानसभा चुनाव होने हैं ।

Gujarat Titans

राज्य में दिसम्बर में होने हैं चुनाव

Gujarat Titans

गौरतलब है कि अमूमन आईपीएल टूर्नामेंट में किसी टीम के खिताब जीतने पर इस तरह का रोड शो और मुख्यमंत्री का व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों से खिताब जीतने के अगले ही दिन मिलने की कोई परम्परा नहीं रही है । ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इस तरह से एक आईपीएल टीम की जीत को राजनीतिक रंग में रंगना कई क्रिकेट प्रशंसकों को भा नहीं रहा है । लोग राज्य की बीजेपी सरकार को खेल का राजनीति करण करने का आरोप लगा रहे हैं ।

सोशल मीडिया में भी अब एक नई बहस छिड़ गई है । बता दें कि अगले 6 महीने में गुजरात मे विधानसभा चुनाव होने हैं । राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहलाआईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली गुजरात टाइटंस टीम को बधाई देने के बहाने होने वाले चुनावों की जमीन तैयार कर रहे हैं ।

बता दें कि इस बार गुजरात मे बीजेपी को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । बीजेपी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल किसी भी अवसर को खुद से दूर नहीं जाने देना चाहते हैं ।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

Brazil एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर टेलीकास्ट हुई अश्लील फिल्में, मची अफरातफरी..

Gujarat Titans ने अपने पहले ही सीजन में जीता है खिताब

Gujarat Titans

आईपीएल के 15 वें संस्करण यानी टाटा आईपीएल 2022 से लखनऊ सुपर जॉइंट्स के अलावा गुजरात टाइटंस ने भी सफर शुरू किया । जहां पहले ही मैच से गुजरात टाइटंस ने अपनी मजबूती दिखानी शुरू की और चैंपियन की तरह खेला उससे कयास लगने लगे थे कि टीम अपने पहले ही टूर्नामेंट में खिताब जीत सकती है । लीग स्टेज के 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नम्बर 1 पर रही गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और जरूरत पड़ने पर टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया है ।

जहां पहले क्वालीफायर में टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई वहीं फाइनल में भी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराकर पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया । बता दें कि गुजरात के टीम मैनेजमेंट का इसमें बड़ा योगदान रहा और आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन जैसे अनुभवी कोचों के दम पर टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया और पहला खिताब अपने नाम कर लिया।

Recent Posts