Categories: News

Guddi Maruti 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी, जिस गुड्डी मारुति ने हमें इतना हंसाया, अब वह कहां है

Published by
Guddi Maruti

Guddi Maruti फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा रही है। अपने जमाने में तमाम फिल्म से उन्होंने लाखों दर्शकों को गुदगुदाया है। जहां पर कुछ लोगों को यह लगता है कि मनोरंजन जगत में सिर्फ और सिर्फ क्लीन तथा मॉडल जैसी हसीनाओं का ही राज रहता है। तो गुड्डी मारुति ने ऐसी धारणाओ तोड़ा है। वो अपने कॉमेडी भरे अंदाज से अच्छे-अच्छो को मात देती आई हैं तथा वो कॉमेडी रोल के लिए पहली पसंद हुआ करती थी।

जिस दौर में जॉनी लीवर जैसे सुपरहिट कॉमेडी कलाकार हुआ करते थे उसी समय गुड्डी मारुति ने अपनी खास पहचान बनाई थी। आज के समय में भी गुड्डी मारुति का जलवा कायम है तथा वो टीवी जगत में अपनी प्रतिभा से दर्शकों के बीच छाई रहती हैं।

Guddi Maruti

आखिरकार कौन है Guddi Maruti??




बता दें कि 4 अप्रैल 1961 को मुंबई में गुड्डी मारुति का जन्म हुआ। उनका असली नाम ताहिरा परब है। उन्हें लोग प्यार से गुड्डी कहा करते थे। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म में कर मनमोहन देसाई ने उन्हें गुड्डी मारुति स्क्रीन नेम दे दिया था। इसी नाम से वो इंडस्ट्री में पॉपुलर हुई। उनके पिता मारुति राव परब ऐक्टर तथा डायरेक्टर रहे हैं।

कैरियर की शुरूआत ऐसे की




Guddi Maruti ने अपने करियर की शुरुआत बतौरchild artist की। उनकी पहली Film 10 वर्ष की उम्र में आई जिसका नाम था “जान हाजिर है”। पिता के निधन के बाद से उन्होंने परिवार को संभालने के लिए एक्टिंग जारी रखी। अपनी मोटापे के चलते ही गुड्डी मारुति को लीड रोल नहीं मिले। जबकि शारीरिक बनावट के चलते ही कुछ लोगों ने तो उन्हें टुनटुन नाम दे दिया। उन्होंने अपने हौसले को बुलंद रखा तथा कॉमिक किरदारों से ऐसी चोरी की अभी तक सभी उनकी प्रतिभा के कायल हैं।

Guddi Maruti

100 फिल्मों में काम कर चुकी



बताने की गुड्डी मारुति ने अपने कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया। बीवी नंबर 1′ ‘शोला और शबनम’, ‘चमत्कार’, आग और शोला’, ‘नगीना’, ‘राजाजी’, ‘दूल्हे राजा’, तथा ‘चोर मचाये शोर’ सहित कई फिल्में हैं। जिसमें उन्होंने बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम किया। वर्ष 1995 में वो एक कॉमेडी शो “सॉरी मेरी लारी” में नजर आई।

गायब रही कुछ साल




एक जमाना था जब हर दूसरी फिल्म में Guddi Maruti हंसाती हुई नजर आती थी। लेकिन वर्ष 2006 में उन्होंने ब्रेक ले लिया। लगभग 9 साल बाद उन्होंने कमबैक किया तथा वर्ष 2015 में आई फिल्म “हम सब उल्लू हैं” में नजर आई। आखिरी बार वो वर्ष 2020 में शाहरुख खान के प्राॅडक्शन में आई संजय मिश्रा की फिल्म “कामयाब” में नजर आई थी। चूंकि इसी बीच वो लगातार ईटीवी सीरियल्स में मुख्य किरदारों में नजर आती रही हैं।

जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं 

सिर्फ 1 आम 21 लाख रुपए का, ये है दुनिया का सबसे महंगा आम

Guddi Maruti

Guddi Maruti आजकल कहां है??



Guddi Maruti ने वर्ष 2011 में TV serials जगत में कदम रखा। वो इसी वर्ष “मिसिज कौशिक की पांच बहुएं” serial में नजर आए। फिर उन्होंने अगले वर्ष “डोली अरमानों की” show में भी काम किया। इसके बाद से “ये उन दिनों की बात है” तथा “हेलो जिंदगी” जैसे serial में भी नजर आई। 60 वर्ष की उम्र में भी वो टीवी जगत में एक्टिव हैं तथा उन्हें फैन्स का खूब प्यार मिला है।

फैमिली Guddi Maruti की




गौरतलब है कि Guddi Maruti ने बिजनेसमैन अशोक से शादी की। दोनों ही मुंबई के बांद्रा में रहते हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं।



Recent Posts