Guava: Social media आज के समय में एक ऐसा जरिया बन चुका है कि जहां से लोग रातो रात ही स्टार बन जा रहे हैं। कोई तो गाना से धमाल मचा रहा है तो कोई डांस महफिल लूट रहा है। कुछ लोग तो इतने फेमस हो जाते हैं कि उनकी किस्मत ही बदल जाती है। पिछले कुछ दिनों से ‘कच्चा बादाम’ काफी trained में है। इस गाने की तो पूरी दुनिया में धूम है। बड़े-बड़े दिग्गज इस गाने को गुनगुना रहे हैं तथा उस पर वीडियो भी बना रहे हैं। आलम यह है कि अब तक कच्चा बदाम गाने पर अभी तक लाखों रिल्स बन चुके हैं।
Guava वहीं पर इस गाने को गाकर एक मूंगफली बेचने वाला ‘भुबन बादायकर’ social media स्टार बन चुके हैं। हालांकि इसी कड़ी में एक अनुरोध बेचने वाला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसको लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। Social media के अलग-अलग platform पर इस video को लाखों लोग देख चुके हैं।
इस पोस्ट में
Guava Viral video में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक बुजुर्ग शख्स अमरुद बेच रहा है। जिस अंदाज में वह अमरूद बेच रहा है वह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे कि वह अमरुद नहीं बेच रहा है बल्कि गाना गा रहा है। बुजुर्ग की इसी अंदाज से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं तथा उससे अमरुद खरीद रहे हैं। हालांकि ऐसा है कि कई लोग आजकल सामान भेजने के लिए काफी अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं तथा unique style में उसे बेचने की कोशिश करते हैं।
Nawab Malik की गिरफ्तारी का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार
जब लोगों के सवालों से डर कर बार-बार भाग रहे थे नेताजी
Guava बुजुर्ग का अंदाज देखकर जरूर आप भी प्रभावित हो रहे होंगे। आलम यह है कि भुबन बादायकर की तरह ही यह बुजुर्ग social media पर चर्चा का विषय बनती ही जा रहा है। उनके video को लोग बार-बार देख रहे हैं तथा पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग तो बुजुर्गों की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं तो वहीं पर कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं। Instagram पर इस video को “sunil_gangwar_1” नाम के account से share किया गया है।
Video को 15 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं पर चटकारे लेते हुए इस वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं पर एक योजन नैया लिखा कि कच्चा बदाम का नया वर्जन है। तो एक ने लिखा अब सिंगर ही बनेंगे।