Teacher: कोई भी जब अपने काम को सिर्फ जिम्मेदारी की तरह नहीं लेता, बल्कि उसे इंजॉय करते हुए करता है। तो रिजल्ट अक्सर चौकाने वाला आते है। अब दिल्ली की स्कूल टीचर मनु गुलाटी का ही उदाहरण ले सकते हैं। मनु हमेशा से अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती रहती हैं। कभी उन्हें वह आर्ट और क्राफ्ट के बहाने सिखाती हैं। तो कभी स्पोर्ट्स के माध्यम से, तो कभी डांस की माध्यम से। फिलहाल अभी मनु गुलाटी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा।
इस पोस्ट में
दरअसल पढ़ाना भी एक कला है। कई टीचर अपने अलग-अलग अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं। वहीं पर कुछ टीचर इस प्रकार से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करते हैं। जिससे वह बोरिंग ना हो तथा क्लास को एंजॉय करें। एक महिला टीचर ने भी कुछ ऐसे ही किया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से क्लास को मजेदार तथा रोमांचक बनाने के लिए महिला टीचर कदम उठा रही है। महिला टीचर एक स्टूडेंट के साथ ही मस्त होकर क्लास रूम में ठुमके लगा रही है तथा छात्र इसको काफी एंजॉय कर रहे हैं।
अक्सर मनु गुलाबी अपने ट्विटर अकाउंट पर स्कूल की गतिविधियों की वीडियो डालती रहती है। उन्होंने एक वीडियो डाला जिसमें वह अपनी क्लास की छात्रा के कहाने पर उसके साथ डांस करने लगी। यह वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है तथा देखते ही देखते वायरल हो गया।
बता दें कि लोगों के इस वीडियो पर खूब अच्छे-अच्छे कमेंट आ रहे हैं। कोई यह कह रहा है कि ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली, तो कोई उनके ऐसे पढ़ाने को बच्चों का बचपन यादगार बनाने से जोड़ रहा है।
मनु गुलाटी बहुत सारे अवार्ड जीत चुकी है तथा अपने पढ़ाने की तकनीकी की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सरकार की ओर से भी उन्हें प्रशंसा मिली है कि वह सारे सरकारी स्कूल टीचरों के लिए उदाहरण हैं। अगर शिक्षक तथा छात्र के बीच ऐसा संबंध हो तो पढ़ाई मजेदार बन जाए। मनु गुलाटी पीएचडी स्कॉलर भी है तथा मुख्य रूप से टीजीटी इंग्लिश की टीचर है।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
अब Monkeypox का बढ़ा खतरा, मुंबई एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर, जानिए क्या है मंकीपॉक्स वायरस
यह बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का है। टीचर का नाम मनु गुलाटी है। टीचर व छात्र का ये अंदाज़ लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो को टि्वटर पर ‘@ManuGulati11’ अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तथा दोनों इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने यह लिखा कि क्या अद्भुत नजारा है। वहीं पर एक अन्य यूजर ने यह लिखा कि स्टूडेंट तथा टीचर के बीच क्या रिश्ता..?