Categories: News

Gorakhpur Taj Hotel के बनने पर लगा ग्रहण, जीडीए द्वारा न‍िरस्‍त क‍िया गया नक्‍शा, होटल के अंदर मॉल व अपार्टमेंट बनवा रहा था प्रबंधन..

Gorakhpur Taj Hotel


Gorakhpur Taj Hotel: गोरखपुर व‍िकास प्राध‍िकरण ने गोरखपुर में प्रस्‍ताव‍ित होटल ताज का मानच‍ित्र वापस कर द‍िया है। मानचित्र में 23-23 तल के तीन टावर प्रस्तावित किए गए थे। एक टावर के ऊपर के कुछ तलों पर था होटल का प्रस्ताव, जबकि नीचे के तलों पर व्यावसायिक व कार्यालय का भी प्रस्ताव था।

Gorakhpur Taj Hotel

Hotel Taj in Gorakhpur: रामगढ़ताल के किनारे चंपा देवी पार्क के पास प्रस्तावित होटल ताज के मानचित्र पर फिलहाल पेंच फंस गया है। करीब पांच एकड़ में प्रस्तावित इस होटल का जो मानचित्र गोरखपुर विकास प्राधिरकण (जीडीए) में प्रस्तुत किया गया था, उसे मानकों के विपरीत बताते हुए संशोधित करने को कहा गया है। संशोधित मानचित्र आने पर ही उसे अनुमोदन मिलेगा। इस होटल पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।

Gorakhpur Taj Hotel

मानक के अनुसार मानचित्र नही होने के कारण बदलाव का दिया गया निर्देश

Gorakhpur Taj Hotel, जीडीए में दाखिल मानचित्र में होटल के साथ ही आवासीय, व्यावसायिक भवन व माल का भी प्रस्ताव दिया गया था। प्राधिकरण ने यह जमीन होटल के लिए आवंटित की थी। मानचित्र में 23-23 तल के तीन टावर प्रस्तावित किए गए थे। एक टावर के ऊपरी कुछ तलों पर होटल बनाने का भी प्रस्ताव था जबकि नीचे के सभी तलों पर व्यावसायिक व कार्यालय का भी प्रस्ताव था। दो अन्य टावर आवासीय बनाने का प्रस्ताव था। जीडीए सूत्रों की मानें तो होटल बनाने का प्रस्ताव मिलने पर ही मानचित्र मंजूर हो सकेगा। जल्द ही संशोधित मानचित्र प्रस्तुत भी करना होगा

इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना

Dinesh Karthik टिप्पणी पर बाबर आजम ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

प्रस्तावित हैं तीन फाइव स्टार होटल, तारामंडल क्षेत्र में

तारामंडल क्षेत्र में तीन फाइव स्टार होटल प्रस्तावित हैं। मैरिएट होटल का काम अंतिम चरण में है। दूसरा प्रस्तावित होटल ताज है। इसको लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। इसके रास्ते में आ रही समस्याओं को दूर भी कराया गया था लेकिन मानचित्र को लेकर मामला फंस गया। इसके अतिरिक्त पैडलेगंज बुद्ध द्वार के पास लोटस होटल के लिए जमीन आवंटित है। यहां हालिडे इन होटल खोलने का प्रस्ताव था लेकिन अभी तक जीडीए में मानचित्र दाखिल नहीं किया गया है। इस तरह से दो फाइव स्टार होटल खुलने में देर लगने वाली है।मान‍च‍ित्र सुधार के ल‍िए आयोज‍ित होगा मानचित्र समाधान दिवस


सभी अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित


Gorakhpur Taj Hotel, तहसीलों में आयोजित होने वाले मानचित्र समाधान दिवस की ही तर्ज पर भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) में मानचित्र से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन भी किया जाना है। यह आयोजन हर महीने के पहले गुरुवार को किया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर मानचित्र से जुड़ी हुई सभी तरह की समस्याओं का समाधान कराएं।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts