Gorakhpur वासियों के लिए पर्यटन की नई सौगात, रामगढ़ताल में लक्जरी क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का डिजाइन तैयार..

Published by
Gorakhpur

Gorakhpur: इन दिनों रामगढ़ताल गोरखपुर वासियों एवं पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है.. यहा लोग पास और दूर दोनो जगहों से अपनी फैमिली और मित्रो के साथ आनंद उठाने आते है। रामगढ़ताल अब बिजनेस के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा। लक्जरी क्रूज और साथ मैं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन तैयार कर ली गई है और इसका ऑर्डर भी दे दिया गया है। तीन महीने के अंदर क्रूज का संचालन शुरू हो जाएगा।।

Gorakhpur विकास प्राधिकरण (GDA) ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। पर्यटक विभाग का मानना है की लक्जरी क्रूज के बाद पर्यटकों का आना जाना दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला हैं। बोटिंग की सेवा यहां पहले से हैं. बहुत जयादे लोग यहां बोटिंग का आनंद लेते है। लक्जरी क्रूज मैं सारी लक्जरी सेवाओं को देने तैयारी चल रही है।

प्रेम रंजन सिंह (GDA) ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का डिजाइन और लक्जरी क्रूज का ऑर्डर का प्रपत्र मुख्यमंत्री को दिखा दिया हैं। योगी आदित्यनाथ ने सहमति प्रदान कर दी हैं।

Gorakhpur

7 लाख 41 हजार रुपए की बोली लगाकर कोलकाता की कंपनी ने खरीदा टेंडर

Gorakhpur जीडीए द्वारा लग्जरी क्रूज के संचालन के ₹300000 प्रति महीने निर्धारित किया गया था लेकिन कोलकाता की कंपनी ने 7 लाख 41 हजार रुपए की बोली लगाकर सबको चौका दिया और क्रूज के संचालन का टेंडर प्राप्त कर लिया। राजकुमार राय के नाम से कोलकाता फॉर्म की बोली लगाई गई।

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का टेंडर नाइस बेकर्स ने 4 लाख 52 हजार में अधिकार प्राप्त किया जबकि जीडीए द्वारा निर्धारित मूल्य ढाई लाख रुपए प्रति महीने थी।

क्रूज पर एक साथ 100 लोग उठा सकते हैं पार्टी का आनंद

Gorakhpur

लग्जरी क्रूज पर एक साथ 100 लोग पार्टी कर सकते हैं और भी छोटे आयोजन किए जा सकते हैं अधिकतम निर्धारित मूल्य 7 लाख 41 हजार रुपए प्रति महीने देकर क्रूज का संचालन किया जाएगा। 7 लाख 41 हजार रुपए देकर जो फार्म नीलामी में पीछे रह गए वह भी क्रूज का संचालन कर सकेंगे लेकिन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन में ऐसा नहीं है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन का अधिकार जिस फॉर्म को मिला है वही कर पाएगा।

13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रही यूपी की यह लड़की! जानें आखिर क्यों हो रही वायरल..

क्रूज के संचालन के लिए 10 वर्ष का और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए 5 वर्ष का बॉन्ड निर्धारित किया गया है नीलामी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिस फर्म को टेंडर मिला उसे जीडीए के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी देना होगा।

गोलघर स्थित एक होटल को दिया गया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन का टेंडर

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन गोलघर स्थित एक नामी होटल को दिया गया है गोलघर में स्थित इस फॉर्म ने दूसरे नंबर पर अधिक बोली लगाई थी परंतु पहले नंबर पर सर्वाधिक बोली लगाने वाली फार्म फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के लिए सही नहीं पाई गईं और इस गोलघर मैं स्थित फॉर्म को टेंडर दिया गया इस फॉर्म ने आर्किटेक्चर से डिजाइन तैयार करा कर GDA में पेश कर दिया है GDA ने इस डिजाइन को पास कर दिया है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एक ही संचालित किया जाएगा जबकि लग्जरी क्रूज का एक से अधिक संचालन किया जाना है।

Share
Published by

Recent Posts