Gorakhnath Mandir News: खबर यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी सिपाहियो पर रविवार की शाम एक युवक ने धारदार हथियार ( हंसिया ) से हमला करके सनसनी फैला दी है।
इस पोस्ट में
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी मुख्य गेट पर हुई सनसनीखेज वारदात में लहुलूहान दोनों पीएससी सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में तुरंत भर्ती कराया गया । घटनास्थल से गोरखपुर पुलिस को एक बैग मिला है जिसमें एक लैपटाप , पैन कार्ड , आधार कार्ड और गोरखपुर से दिल्ली जाने का 28 मार्च का हवाई टिकट है ।
पकड़ा गया युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है जो सिविल लाइंस के पार्क रोड के पास स्थित अब्बासी नर्सिंग होम के पास का रहने वाला है तथा उसके आधार कार्ड पर मिलेनियम टावर नवी मुंबई का पता अंकित है साथ ही उसने आइआइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है । पुलिस की मुर्तजा के पिता मुनीर से पूछताछ चल रही है । हमलावर के साथ एक और यूवक के होने की आशंका है इसे मद्देनजर रखते हुए गोरखनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में तलाशी चल रही है ।
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा में लगे पीएसी के 20 वीं बटालियन से आजमगढ़ में तैनात सिपाही गोपाल कुमार गौड़ और अनिल कुमार पासवान दोनो की डयूटी थाने के सामने दक्षिणी मुख्य मंदिर गेट पर थी रविवार की शाम करीब 7 बजे मंदिर पूर्वी गेट को पारकर बरगदवा की तरफ से आया एक युवक दक्षिणी मुख्य गेट पर तैनात सिपाही गोपाल कुमार के पास पहुंचा और उनकी एसएलआर ( एक प्राकार का स्वचलित रायफल ) छीनने लगा । गोविंद जब तक कुछ समझ पाते हमलावर ने कमर में लगा हसिया (दाव) निकालकर हमला कर दिया । शोर सुनकर सिपाही सुनील दौड़े तो हमलावर ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया जिससे उनका पैर लहुलूहान हो गया ।
अन्य सुरक्षाकर्मियों को अपने करीब आता देख हमलावर अल्ला – हू – अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर गेट के अंदर तेजी से घुस गया तभी साइकिल स्टैंड गेट के सामने पिकेट के पास दो सिपाही अनुराग और अनिल ने उसे दबोच लिया ।
सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर घायल सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया। उधर , SSP विपिन ताडा आरोपि मुर्तजा को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए , जहां उसे भर्ती किया गया है । हमलावर के पिता मुनीर मुर्तजा से घर पहुंची पुलिस पूछताछ कर रही है ।
ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim
पाक में हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या, अपहरण न कर पाने पर की हत्या, जानिए पूरा मामला
जिला अस्पताल में भर्ती होने से कुछ वक्त पहले मीडिया से बातचीत कर अहमद मुर्तजा ने बताया कि उसकी शादी हुई थी और पत्नी छोड़कर चली गई थी , नौकरी भी छूट गई थी इसके वजह से वह अवसाद में रहता था और उसका कहना है कि वह कई रातों से सो नहीं पाया था और काफी परेशान चल रहा था वह चाहता था कि कोई उसे गोली मार दे । इसलिए उसने पुलिस वालों पर हमला किया था ।