Google: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपनी एक सर्विस बन्द करने का ऐलान कर दिया है । गूगल ने अपनी वॉयस और वीडियो चैट सर्विस गूगल हैंगआउट्स को बन्द करने का ऐलान कर दिया है । यह सर्विस 2 महीने बाद पूरी तरह से बन्द कर दी जाएगी । ऐसे में कम्पनी ने यूज़र्स को सुझाव दिया है कि इस सर्विस के बन्द होने से पहले ही अपना डेटा रिकवर कर लें।
बता दें कि गूगल की वॉयस और वीडियो चैट सर्विस गूगल हैंगआउट्स एप्प अब आगे से एंड्रॉइड और आईओएस स्टोर पर नहीं दिखेगा । यही नहीं यह सर्विस अब वेबसाइट और गूगल क्रोम के माध्यम से भी नहीं खोजी जा सकेगी । कम्पनी ने इसे पूरी तरह से बन्द करने का निर्णय ले लिया है।
इस पोस्ट में
2013 में लांच की गई इस मैसेजिंग सर्विस को कम्पनी अब और आगे जारी रखने की इच्छुक नहीं है। गूगल ने हैंगआउट्स को बन्द करने के प्रयास साल 2020 से ही शुरू कर दिए थे जब गूगल ने इस मैसेजिंग सर्विस का उपयोग कर रहे यूज़र्स को इससे दूर ले जाना शुरू कर दिया था । इसके बाद कम्पनी ने इस सर्विस को जीमेल में भी ट्रांसफर करने के प्रयास किये । वहीं 2022 की शुरुआत में कम्पनी ने हैंगआउट्स को औपचारिक रूप से एंड्राइड और आईओएस सभी के लिए बन्द करना शुरू कर दिया जबकि जुलाई में इस एप्प को अनुपलब्ध कर दिया गया ।
इंटरनेट की दुनिया में बादशाहत रखने वाले गूगल ने अपनी इस मैसेजिंग सर्विस को बन्द करने की घोषणा कर दी है वहीं कम्पनी ने यूज़र्स की सहूलियत के लिए एक नया एप्प भी लांच कर दिया है । कम्पनी ने हैंगआउट्स की जगह अब गूगल चैट को यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है । बता दें कि सबसे पहले कम्पनी ने हैंगआउट्स एप्प लांच किया था उसके बाद इसका क्रोम वर्जन भी आया । यही नहीं इसके बाद कम्पनी ने हैंगआउट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी उपलब्ध करवाई लेकिन अब कम्पनी ने इन सभी को बन्द कर दिया है ।
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
भारत में इतना महंगा पड़ेगा Twitter Blue Tick? यहां जानें एलन मस्क का पूरा मैथमेटिक्स
Google समय समय पर अपनी सेवाओं का रिव्यू करता रहता है । कम्पनी की जो भी सर्विस आउटडेटेड हो जाती है और यूज़र्स के लिए खास महत्व नहीं रखती उसे कम्पनी धीरे धीरे वापस ले लेती है । मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट्स पहली ऐसी सर्विस नहीं है जिसे कम्पनी ने बन्द किया है । इससे पहले कम्पनी अपने कई सर्विसेज को शट डाउन कर चुकी है जिनमे से कुछ की लिस्ट नीचे दी जा रही है-
कम्पनी ने हैंगआउट्स की वेबसाइट को अभी बन्द नहीं किया है और यह अभी भी काम कर रही है हालांकि इसमें कम्पनी ने एक मैसेज दिया हुआ है जिसके अनुसार कम्पनी हैंगआउट्स के यूज़र्स को गूगल चैट में अपग्रेड करने का सुझाव दे रही है । कम्पनी के इस मैसेज के अनुसार यूज़र्स चैट में अपग्रेड 1 नवम्बर 2022 से हो सकते हैं । इसके साथ ही कम्पनी ने 2 लिंक भी उपलब्ध करवाए हैं जिनमें से एक में यह जानकारी दी गयी है जबकि दूसरे लिंक से गूगल चैट में अपग्रेड हुआ जा सकता है ।
वहीं कम्पनी यूज़र्स से अपना डेटा डाऊनलोड करने को भी कह रही है और इसकी समय सीमा 1 जनवरी 2023 तक है यानी कि हैंगआउट्स यूज़र्स अपना डाटा 1 जनवरी 2023 तक डाऊनलोड कर सकते हैं । ऐसे में अगर आप डेटा डाऊनलोड करना चाहते हैं तो हम आसान तरीका बता रहे हैं –