Beer: इस दुनिया में लोगों को किसी भी चीज का शौक हो या फिर ना हो लेकिन हर 5 आदमी में से आपको तीसरा आदमी दारू का शौकीन जरूर मिल जाएगा। अगर बात करें बाजार में मिलने वाली विभिन्न दारू की पदार्थ की तो आपको कई प्रकार के दारू मिल सकते हैं। बाजार में आपको दारु बीयर तथा अन्य ऐसी चीजें मिल सकती हैं।
इस पोस्ट में
लेकिन अगर हम बात करें आज के समय की युवाओं की तो युवा दारू की जगह बीयर पीना अधिक पसंद करते हैं। अधिकतर युवा महंगी से महंगी बीयर पीना पसंद करते हैं। लेकिन कई सारे ऐसे भी लोग हैं जो बीयर तो पीते हैं लेकिन एक कैन से ज्यादा पीना नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि एक ही बीयर में इतना नशा हो जाएगी उन्हें दूसरी बीयर खरीदने की जरूरत ही ना पड़े।
इसके अलावा भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो कितनी भी बियर पी ले। लेकिन उन्हें इतना ज्यादा नशा नहीं होता। वैसे लोग यही कहते हैं कि दारू से अधिक फायदेमंद बीयर पीना होता है। हालांकि पथरी जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए भी बीयर का सेवन किया जाता है। इसके साथ ही साथ बीयर का यह भी नुकसान है कि उसे पीने से शरीर में मोटापा आता है।जो कि आजकल के युवाओं के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। खैर अगर हम इन सारी बातों को छोड़ दे तो आज हम बीयर के शौकीन लोगों के लिए एक खबर लेकर आए हैं। जिसे वह जानकर निश्चित रूप से ही खुश हो जाएंगे।
गौरतलब है कि बियर के शौकीन के लिए बियर कंपनियों ने एक नई बियर बाजार में उतार दी है। जो लोग यह चाहते थे कि उन्हें एक ही बोतल पर दो बोतल का नशा हो तो कंपनियों ने उनकी मन की कर दी है। खासकर उन लोगों के लिए जो शराब से कम पर बियर से थोड़ा अधिक नशा चाहते हैं। वहीं पर नहीं बीयर बाजार में आने के बाद से दुकानदारों का यह कहना है कि इस नई बियर के खरीदारों में नई उम्र के लोग अधिक हैं।
आपको बता दें कि अब पहले बाजार में 8 डिग्री अल्कोहल वाली ही बीयर बाजार में मिलती थी। 8 डिग्री वाली बेयर केन की कीमत बाजार में 110 रुपए से लेकर 130 रुपए तक है। लेकिन अब बोतल के दाम में 150 रुपए के आसपास पहुंच गए हैं। जो लोग एक केन पीने के बाद से दूसरी पीना नहीं पसंद करते हैं लेकिन उन्हें 2 के बराबर का नशा चाहिए तो वह इस नई केन की बीयर का सेवन कर सकते हैं। जबकि एक नई ईयर में 8 डिग्री से बढ़ा अल्कोहल 15 डिग्री कर दी गई है।
भारत में एक ऐसा देश भी है जहां सस्ते में शराब मिलती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि ये शराब मिलती कहां है लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद से शराब के शौकीन लोग उस स्थान को जरूर जानना चाहेंगे जहां सस्ते में शराब मिलती है। तो हम आपको बता देते हैं कि भारत का गोवा राज्य हैं। जहां पर शराब पानी के भाव से मिलता है या यूं कहें कि शराब पानी की तरह पाया जाता है।
जब ये लड़का गधे की आवाज में बोलता है तो गधे इसके पीछे पड़ जाते हैं
आने वाली है Tata Nano Electric Car, मिलेंगे दमदार फीचर्स,जानिए कितनी होगी कीमत
गौरतलब है कि हंगरी में भी शराब बहुत सस्ता मिलता है। पर्यटन के लिए मशहूर हंगरी सस्ते शराब के लिए भी मशहूर है। पर्यटन के लिए भी जाने वाले लोग जमकर शराब का लुफ्त उठाते हैं। यह कहा गया है कि हंगरी में शराब पीने की कई नियम है। अगर कानून के दायरे में रहकर शराब का सेवन नहीं किया गया तो कुछ गड़बड़ी हुई तो सजा भी मिलेगी।