Golden Pearl : 99,999 रुपए किलो के हिसाब से देश की एक और चाय को बोली मिली है। इस चाय का नाम है गोल्डन पर्ल (Golden Pearl)। ये देश के किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। 2 महीने के अंदर ही ये दूसरा मौका है। जब असम की विशेष चाय की बोली 99,999 रुपए प्रति किलो लगी है। कहने को तैयार 99,999 है लेकिन एक लाख में महज एक रुपया ही कम है।
असम में डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को ही चाय पत्तियों की नीलामी के दौरान ही इस खास चाय की बोली ₹99999 प्रति किलो तक पहुंच गई। Golden Pearl का मालिकाना हक AFT टेक्नो ट्रेड के पास है। सोमवार को ही असम ट्री ट्रेडर्स ने₹99999 प्रति किलो की बोली लगाकर ये चाय खरीदी है।
इस पोस्ट में
मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (जीटीएसी) के सेक्रेटरी प्रियांशु दत्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए यह कहा कि असम टी ट्रेडर्स ने 99,999 रुपए में 1 किलो विशेष से खरीदा है। आपको बता दें कि असम टी ट्रेडर्स को पहले भी महंगी कीमत वाले असम की विशेषताएं को खरीदने के लिए ही जाना जाता है।
इस आदमी की जोशीली कविता ,आपके रोम-रोम खड़े कर देगी
टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की असम यूनिट के सेक्रेटरी दीपांजोल डेका ने यह बताया कि Golden Pearl नाम की ये वैरायटी हैंडमेड है मतलब कि यह हाथ से चुनकर बनाई गई है। यह वैराइटी काफी नाजुक है। इसका उत्पादन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के पास लाहोवाल के नाहोरचुकबारी में हीं किया गया था। ये एक दुर्लभ किस्म की चाय है। जीसी नीलामी के दिन से नंबर 7 तथा लाॅट संख्या 5001 में पेश किया गया था।