Gokul Prasad Wife: बिजली विभाग के जेई का घिनौना एक्सचेंज ऑफर… ट्रांसफर के बदले मांगी बीवी!

Published by
Gokul Prasad Wife

Gokul Prasad Wife: आपने एक्सचेंज ऑफर के बारे में सुना ही होगा… लेकिन ये एक्सचेंज ऑफर किसी कंपनी द्वारा अपने ग्राहक के लिए नहीं बल्कि सरकारी विभाग के अफसर द्वारा अपने कर्मचारी के लिए है। अनैतिक कार्यों के लिए सरकारी ताकत को इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है। जिससे जानने के बाद आपको गुस्सा जरूर आएगा। दरअसल लखीमपुर खीरी में जेई सेक्स के लिए सरकारी ताकत का फायदा उठाने से भी पीछे नहीं हटा, और उसने लाइनमैन से उसके ट्रांसफर के बदले उसकी बीवी के साथ सोने की घिनौनी डिमांड रख दी। जो की भद्दी डिमांड एक लाइन मैन के लिए काल बनकर सामने आई।

मामला पलिया कलां का है, यहां बिजली विभाग के एक लाइन मैन ने जेई की डिमांड और प्रताड़ना से परेशान होकर जान दे दी… जानकारी के मुताबिक जेई लाइनमैन से तबादला कराने के बदले में बीवी से सेक्स करने के लिए अपने पास भेजने की डिमांड करता था। जिससे आहत होकर पीड़ित लाइनमैन ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर जान दे दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बमनगर इलाके के रहने वाला गोकुल प्रसाद विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर था, 9 अप्रैल यानी की शानिवार को देर रात उसने हाइडिल कॉलोनी में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद लाइनमैन की पत्नी राजकुमारी ने जेई नागेंद्र कुमार को जिम्मेदार ठहराया।

पत्रकारों से बातचीत में राजकुमारी ने बताया

Gokul Prasad Wife

Gokul Prasad Wife पत्रकारों से बातचीत में राजकुमारी ने बताया की बिजली विभाग के लोगों द्वारा उनके पति का ट्रांसफर पिछले 3 साल में कभी महंगापुर, कभी अलीगंज तो कभी गोला कर दिया जाता था। जब भी उसके पति अपने ट्रांसफर की बात पलिया कराने के लिए कहते थे तो विद्युत विभाग के जेई नागेंद्र कुमार हमेशा उससे पहले अपनी पत्नी को लाकर उसके साथ सुलाने के बदले ट्रांसफर करने की डिमांड रखता था।

पीड़िता राजकुमारी का आरोप है कि जेई की प्रताड़ना से तंग आकर गोकुल प्रसाद ने खुद को आग लगाली…जिसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाई और फिर उसके पति को तुरंत एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हालांकि लाख कोशिशों के बाद सारी कोशिशें नाकाम रही, जिसके बाद रविवार 10 अप्रैल को पीड़ित लाइन मैन की मौत हो गई।

पीड़ित गोकुल का ‘मृत्युपूर्व घोषणा’

Gokul Prasad Wife

Gokul Prasad Wife पीड़ित लाइनमैन गोकुल द्वारा मरने से पहले पुलिस विभाग को बयान दे दिया गया था। उसकी बीवी और पति का बयान दोनों का एक ही था, जो की राजकुमारी ने पत्रकारों को बताया। लाइनमैन ने मरने से पहले ही बता दिया था कि वो जेई नागेंद्र कुमार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था क्योकि वो उसके तबादले के बदले उसकी बीवी को उसके पास सोने के लिए भेजने की बात करता था। जिसके चलते उसकी इसी घिनौनी डिमांड से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया।

DM ने JE को किया सस्पेंड

खबरों के मुताबिक, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह… जो की लखीमपुर खीरी जिले के डीएम है। उन्होने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से जेई नागेंद्र को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही आरोपी जेई पर विभागीय जांच के आदेश दिए।

गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए

CM Yogi से 10 साल की काजल 200KM दौड़ कर मिलने के लिए पहुंचेगी लखनऊ, जानिए ऐसा क्यों कर रही है काजल

क्या कहना है एसपी संजीव सुमन का ?

वहीं, लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन ने बताया, कि पलिया में 10 अप्रैल को एक लाइनमैन की मौत हो गई, जिसका आरोप था कि जेई ट्रांसफर मांगने के बदले रुपये और अनैतिक कार्यों की बात कहता था। फिलहाल मामले में धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें बाद जेई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही आरोपी जेई पर जांच बैठाई गई है। सभी पहलुओं पर जांच हो रही है… वहीं इस मामले में दोषी पाए जाने पर उसे पक्का ही जेल भेजा जाएगा।

Gokul Prasad Wife वहीं आप को बता दें, मृतक गोकुल प्रसाद के परिजनों द्वारा JE के साथ-साथ ही विभाग के कई और कर्मचारियों पर भी पलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share
Published by
Tags: gokul

Recent Posts