Lucknow के विभूतिखंड में एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वह ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी। तभी कठौता इलाके में कल रात ऑटो सवार दो बदमाशों ने उसको अगवा कर लिया। वे उसे सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों (Bushes) में लेकर गए। वहां दोनों ने गैंगरेप किया। उसके बाद रात को ही उसे गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर बदहवासी की हालत में फेंककर भाग गए।
इस पोस्ट में
किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिवार वालों को पूरी दास्तां बताई। घरवाले बेटी को लेकर देर रात से रविवार दोपहर तक 3 थानों के चक्कर लगाते रहे। मगर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। रविवार देर शाम को मामला social media में आने के बाद विभूतिखंड थाने में दोनों आरोपियों (accused) के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
छात्रा ने बताया कि “मैं Lucknow के हुसैनगंज इलाके की रहने वाली हूं। कठौता चौराहे के पास रोज ट्यूशन पढ़ने जाती हूं। शनिवार शाम 4.30 बजे भी मैं ट्यूशन पढ़ाने के लिए गई थी। वहां से करीब दो घंटे बाद वापस आने के लिए चौराहे से मैंने ऑटो लिया। उसमें ड्राइवर और एक अन्य युवक बैठा था। मैं ऑटो में बैठे युवक को सवारी समझकर बैठ गई।”
हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने ऑटो को शहीद पथ पर चढ़ा लिया। इस पर मैंने ड्राइवर को गलत दिशा में जाने के लिए टोका। इस पर ड्राइवर ने सवारी लेने की बात कही और आगे निकल गया। थोड़ी दूर चलने के बाद मुझे कुछ संदेह हुआ तो मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर पहली बार दोनों ने मुझे डांटा। मगर मैं चुप नहीं हुई। तो दूसरी बार शोर मचाने पर उन्होंने मेरे सिर पर किसी सामान से हमला कर दिया। इससे मैं बेहोश हो गई।”
गाँधी जी के जन्म भूमि से क्या है लोगो की राय कौन सी पार्टी को देंगे मौका
पहले गार्ड फिर चपरासी, अब उसी यूनिवर्सिटी में बन गए सहायक प्रोफेसर; नियुक्ति सवालों के घेरे में
पीड़िता ने बताया कि ”दोनों युवक मुझे ऑटो से सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे की झाड़ियों में लेकर गए। वहां मेरे साथ दोनों ने रेप किया। करीब तीन घंटे तक दोनों ने मुझे अपने कब्जे में रखा। इसके बाद देर रात को ऑटो से लेकर हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचे। वहां सुनसान जगह देखकर ऑटो से नीचे फेंककर भाग निकले।”
होश आने के बाद मैंने अपने घरवालों को कॉल किया। इसके बाद मैं किसी तरह से घर पहुंची। घरवाले मुझे लेकर हुसड़िया चौराहे पर बने पुलिस बूथ लेकर गए। लेकिन किसी ने मेरी कोई मदद नहीं की।”
Lucknow, छात्रा ने बताया कि”शनिवार शाम को मेरे साथ वारदात हुई। इसकी शिकायत लेकर मैं गोमतीनगर थाने पहुंची। वहां मुझसे बोला गया कि मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र का है इसलिए वहां जाए। जब वह विभूतिखंड थाने पहुंची, तो उसे बताया गया कि यह मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है।”
उसने बताया, मेरे घरवाले शनिवार से लेकर करीब 18 घंटे तक तीन थानों का चक्कर लगाते रहे। मामला जब social media और मीडिया में आया। तब विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मेरी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।”