Giant Spider Of The World: विश्व की महाकाय मकड़ी से मिलिए, 5000 हजार मील का सफर  कर चीन से पहुंची ब्रिटेन

Published by
Giant Spider Of The World

Giant Spider Of The World: अब एक छोटी सी मकड़ी किसी को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। लेकिन जरा सोचो की अगर इसी मकड़ी का कद विशालकाय हो जाए और इसके शरीर में जहर भर जाए तो सोचिए कि ये किस कदर खतरनाक हो सकती है। ये सिर्फ एक कल्पना ही नहीं है बल्कि एक हकीकत है। इस दुनिया में ऐसी अजब गजब की मकड़ी भी मौजूद है जो अन्य मकड़ियों से आकार में बहुत ही बड़ी है और बेहद खतरनाक भी है।  ब्रिटेन में पाई गई इस मकड़ी ने सभी को चौंका दिया है।

चीन से पहुंची ब्रिटेन

इस मकड़ी को विश्व की सबसे बड़ी मकड़ी मान लिया गया है। वैसे ये मकड़ी ब्रिटेन में ही देखने को मिल रही है लेकिन वास्तविक रूप से ये ब्रिटेन की नहीं है। करीब 5 हजार मील का सफर तय कर के ये मकड़ी चीन से ब्रिटेन पहुंची है। अपनी इस अनोखी यात्रा के लिए मकड़ी ने एक शिपिंग कंटेनर की मदद ली है।

लिया कंटेनर का सहारा और  पहुंची ब्रिटेन

Giant Spider Of The World

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये शिपिंग कंटेनर ने चीन से यात्रा की शुरुआत की तो किसी को इस बात की जरा भी खबर नहीं थी कि इस कंटेनर के माध्यम से एक विशालकाय मकड़ी भी सभी के ब्रिटेन तक का सफर रही है। इस कंटेनर के ब्रिटेन पहुंचने पर जब उसे खोला गया तब सभी लोग इस महाकाय और दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी को देख कर अचंभित हो गए।

Giant Spider Of The World पहली बार में  सबने इस मकड़ी को कोई और ही जीव समझ लिया था, लेकिन गौर से देखने के बाद मालूम हुआ कि ये एक मकड़ी ही है। किंतु, यह मकड़ी बड़ी ही अजीबोगरीब थी जो कि सामान्य आकार की मकड़ियों से बहुत ही ज्यादा विशाल कद की है। इस विशाल  मकड़ी की चौड़ाई करीब 1 फुट है।

Germany से आकर 4000 जानवरों का अस्पताल चला रही ये महिला, देखिए जानवरों का ICU

जानें कौन है लाभ सिंह उगोके, जिन्होंने हराया पंजाब के सीएम को

बेहद ही खतरनाक है ये मकड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जांच करने पर मालूम हुआ कि ये मकड़ी सिर्फ आकार में ही नहीं किंतु सबसे ज्यादा खतरनाक भी है। इसके मकड़ी के काट लेने से इंसान को उल्टी होने के साथ-साथ दिल की धड़कन में परेशानी होने जैसी कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं। लेकिन इस मकड़ी ने किसी को भी काटा नहीं है।

Giant Spider Of The World

Recent Posts