Categories: News

China: गेहूं दीजिए और घर लीजिए, ऑफर 10 जुलाई तक, गेहूं और लहसुन के बदले मिल रहे घर!

China

जाने क्या है पूरा मामला

China: कोविड-19 के बाद से ही चीन की प्रॉपर्टी मार्केट काफी सुस्त रही है. निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए रियल एस्टेट कंपनियां बहुत तरह के प्रचार भी कर रही हैं. हेनान की सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट कंपनी ने इसी तरह का एक तरीका ढूंढा निकाला है. कम्पनी खरीदारों से कह रही है कि वह घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट (Down Payment) के तौर पर गेहूं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

China में प्रॉपर्टी मार्किट में निवेशकों को लुभाने की क्या है तरकीब

China


डाउन पेेमेंट के तौर पर गेहूं को दी गई हरी झंडी


ऑफर 10 जुलाई तक

China में एक रियल एस्टेट कम्पनी ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक बिल्कुल अनोखा तरीका खोज निकाला है. कम्पनी ने घर खरीदने के इच्छुक लोगों से डाउन पेमेंट के तौर पर लहसुन और गेहूं को स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

यह रियल एस्टेट कंपनी हेनान स्थित सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट है, जिसने बाकायदा अच्छी तरह से एक विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया है. इस विज्ञापन में बताया गया है कि घर खरीदने के लिए गेहूं दीजिए.

China

इस विज्ञापन में बताया गया है कि खरीदार, घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर दो युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का उपयोग कर सकते हैं. कैटी चीन की एक प्रकार की यूनिट है, जो कि लगभग 500 ग्राम के बराबर ही होती है.

एक घर की खरीद के लिए डाउन पेमेंट 160,000 युआन है.

सेंट्रल China रियल एस्टेट के एक सेल्स एजेंट (Sales Agent) ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को मुख्य तौर पर अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस तरह का विज्ञापन शुरू किया गया है. कम्पनी का यह प्रमोशन सोमवार को शुरू किया गया और 10 जुलाई तक चलेगा. एजेंट ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कम्पनी 600,000 से 900,000 युआन तक के घर बेच रही है.

पिछले महीने ही सेंट्रल चाइना ने एक अन्य विज्ञापन भी प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था कि घर खरीदने के इच्छुक पांच युआन प्रति कैटी की दर से डाउन पेमेंट के तौर पर लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक विज्ञापन में बताया गया कि लहसुन के इस प्रमोशन से 852 लोग प्रभावित भी हुए और 30 सौदे भी किए गए. यहां पर लहसुन और गेहूं का थोक बाजार मूल्य 1.5 युआन प्रति ग्राम है.

आर्मी की तैयारी करते करते बन गए ये आर्मी रिक्शा वाला, सिर्फ आर्मी वालों को बिठाते हैं वो भी फ्री में

Maza Nahi Aaraha… कर्मचारी ने लिख कर छोड़ दी नौकरी, Resignation Letter हुआ वायरल

आपको बता दें कि चीन में कोरोना के कारण से प्रॉपर्टी बाजार में काफी लंबे समय से गिरावट रही है. जनवरी से मई के दौरान प्रॉपर्टी कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने को लेकर जूझती हुई नजर आई है. यही कारण है कि फ्री पार्किंग लॉट और घर खरीद के बाद रेनोवेशन जैसे कई लुभाने ऑफर देकर भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा गया.

इस साल चीन के बहुत से शहरों में भी प्रॉपर्टी के खरीद को लेकर कई नियमों में छूट दी गई. इसका उद्देश्य इस सेक्टर में फिर से जान डालना है. यह पर छोटी छोटी डाउन पेमेंट्स और सब्सिडी जैसे कदमों से खरीदारों को लुभाया जा रहा है.

प्रॉपर्टी एजेंट्स ने बताया है कि लोगों की खरीद क्षमता एक बार फिर से और बढ़ रही है लेकिन देश में आर्थिक अनिश्चितता के कारण से इसे अभी टर्निंग प्वॉइन्ट (Turning point) कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts