Gautam Gambhir बनेंगे India के Head Coach

Gautam Gambhir Head Coach

Gautam Gambhir Head Coach: Team India का Head Coach Gautam Gambhir का बनना लगभग तय: दावा- जल्द ही होगी घोषणा; KKR की मेंटरशिप छोड़नी होगी अगर यह पद लिया तो

Team India के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर Gautam Gambhir का भारतीय Team का Head Coach बनना लगभग तय हो गया है। IPL की एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बताया कि Gautam Gambhir का Coach बनना लगभग तय है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को भी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। BCCI के नियमों के मुताबिक- अगर Gautam Gambhir Team के Head Coach बनते हैं, तो उन्हें KKR की मेंटरशिप छोड़नी पड़ेगी।

Gautam Gambhir Head Coach

सोमवार (27 मई) को Coach पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। संभावना जताई जा रही है कि Gautam Gambhir ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

राहुल द्रविड़ फिलहाल Team India के Head Coach हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 World Cup के बाद खत्म हो जाएगा।

Gautam Gambhir Head Coach 2027 तक रहेगा नए Coach का कार्यकाल

Gautam Gambhir Head Coach

T20 World Cup के दौरान तक नए Head Coach का सिलेक्शन हो जाएगा। जिसमे उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर के 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान ही Team India को ICC के 5 टूर्नामेंट खेलने हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, T20 World Cup और वनडे World Cup के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2 साइकिल शामिल हैं।

Gautam Gambhir की मेंटरशिप में KKR चैंपियन बनी

कोलकाता की Team IPL 2024 की चैंपियन बनी। Gautam Gambhir इस सीजन कोलकाता के मेंटर की भूमिका में थे। रविवार को खेले गए फाइनल मैच के बाद Gautam Gambhir जय शाह से मिलने पहुंचे, जिससे उनके भारत के Head Coach बनने की अटकलें तेज हो गई थीं।

Gautam Gambhir Head Coach

Gonda कार एक्सीडेंट पर Karan Bhushan Singh ने यह क्या कह दिया?

IPL 2024 Final: किसको मिला कौन सा अवार्ड, कौन रहा टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर

Gautam Gambhir ने बतौर प्लेयर 2 World Cup और अपनी कप्तानी में 2 बार IPL जीते है उनको कोचिंग का कोई खास अनुभव अभी नहीं है

42 साल के Gautam Gambhir को इंटरनेशनल या फिर डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई ज्यादा अनुभव नहीं है। वे 2 IPL फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। वहीं। 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। Gautam Gambhir ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में Team को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन KKR खिताब जीत चुकी है।

Gautam Gambhir बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की T20 World Cup और 2011 में वनडे World Cup जीतने वाली Team का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक 7 IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की। उन्होंने 5 बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। उन्होंने बतौर कप्तान साल 2012 और 2014 में 2 खिताब जीते।

Gautam Gambhir Head Coach

2021 में Head Coach बने थे द्रविड़

BCCI ने राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का Head Coach बनाया गया। तब Team India T20 World Cup के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के T20 World Cup में Team सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 2023 में वनडे World Cup के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन Team India के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल T20 World Cup तक बढ़ा दिया गया।

द्रविड़ की कोचिंग में Team India की एकमात्र कामयाबी साल 2023 में एशिया कप के तौर में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts