इस पोस्ट में
Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत ही नहीं पूरे एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं . ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक , अडानी की कुल नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर हो गई है और इनके संपत्ति में काफी इजाफा भी हुआ है।
गौतम अडानी के संपत्ति में जोरदार इजाफा करने के बाद इनके नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है इसके साथ ही अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों लिस्ट ब्लूमबर्ग में 10 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं , 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ होने के साथ साथ अडानी सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
100 बिलियन डॉलर से अधिक की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहते है रिपोर्ट की माने तो अडानी के नेटवर्थ में इस साल अभी तक 23.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है सेंटीबिलियनेयर की लिस्ट में शामिल सभी लोगों के ग्रोथ से गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट की माने तो अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अब ब्लूमबर्ग की अमीर लोगों की लिस्ट में 11 वें स्थान पर पहुंच गए है साथ ही वह एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए है मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 99 बिलियन डॉलर हो गई है इस वर्ष में अंबानी के नेटवर्थ में अब तक 9.03 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है।
स्कूल की बच्ची को बाहर Toilet करते देखा फिर स्कूल में गए तो ये पाया
सड़क के किनारे भीख मांग रहे बच्चे के कायल हुए लोग, वीडियो देख तारीफ कर रहे युजर्स
रिपोर्ट की माने तो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस वेयक्ति है ब्लूमबर्ग की लिस्ट के अनुसार , टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं इनकी कुल संपत्ति 273 बिलियन डॉलर की है इसके बाद दूसरे नंबर Amazon के जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) का स्थान आता है . उनकी कुल संपत्ति 188 बिलियन डॉलर है .
रिपोर्ट के अनुसार सबसे रईस 10 लोगों के लिस्ट में LVMH के मालिक Bernard Arnault 148 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ इनकम के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के को – फाउंडर बिल गेट्स 133 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ इनकम के साथ चौथे स्थान पर हैं साथ ही दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट भी 127 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं , इनके अलावा 10 रईस लोगों में Larry Page 6th स्थान पर है तथा Sergey Brin सातवे स्थान पर है इसके साथ Steve Ballmer आठवें और Larry Ellison नौवे स्थान पर शामिल हैं।