Muradabad: बनाई वीडियो महिला अधिवक्ता से गैंगरेप कर

Published by

मुरादाबाद में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला अधिवक्ता के साथ गैंगरेप का मामला फिर सामने आया है। आपको बता दें कि मुख्य आरोपी पीड़िता की बहन का देवर है। वो हसनपुर क्षेत्र का बड़ा दवा व्यापारी बताया जा रहा है। आरोपी युवक बहन से मिलाने की बात कह कर महिला अधिवक्ता को अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। जहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया तथा अश्लील वीडियो भी बना ली। इस मामले में डीआईजी के आदेश पर पाक बड़ा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

दोस्ती शादी का प्रस्ताव रखकर की थी

एफआईआर में महिला अधिवक्ता ने यह आरोप लगाया है कि 2 साल पहले उसकी बहन की शादी अमरोहा जिले के हसनपुर कस्बे में हुई थी। तभी से बहन का देवर उनसे बात करने की कोशिश करता था। उसने शादी का प्रस्ताव रखा और तो और मिलने-जुलने लगा। वो अक्सर रेस्टोरेंट व होटल में मिलने के लिए बुलाने लगा। बहन के देवर ने 8 जुलाई 2021 को कहा कि पाक बाड़ा में तुम्हारी बहन आई है, तुम भी उससे आ कर मिल लो। महिला अधिवक्ता के अनुसार वह जब पार्क बड़ा पहुंची तो बहन का देवर उन्हें बाइक पर बैठाकर अपने दोस्त के कमरे में ले गया। जहां पर उसके तीन और दोस्त मौजूद थे। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर चारों ने उसके साथ रेप किया तथा वीडियो भी बना ली।

ब्लैकमेल किया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर

महिला अधिवक्ता का यह आरोप है कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करते रहे। जब अधिवक्ता को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने आरोपी से कहा कि यदि उसका उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वो आत्महत्या कर लेंगी। पीड़िता ने इसके बाद से डीआईजी से शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर पाक बड़ा पुलिस ने दर्षित, गौरव, गौरव गुर्जर और जतिन अग्रवाल के खिलाफ गैंगरेप समिति अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Share
Published by

Recent Posts