Funny Video: बच्चे बहुत प्यारे होते हैं। उनकी हंसी, उनकी मुस्कुराहट जहां आपके दिल को जीत लेती है। वही उनके आंसू दिल छलनी कर जाते हैं। उन्हें मिलने वाली एक-एक तकलीफ मां के दिल को भी उतना ही दर्द महसूस कराती है। जितना की बच्चे के बदन को महसूस होता है। कभी-कभी तस्वीर से एकदम अलग ही होते हैं। कई बार बच्चों के आंसू दर्द से नहीं शरारत से भी निकलते हैं। हर बार उनका दिल नहीं दुखता। कभी-कभी उनके आं, हंसने के कारण भी बन जाती हैं। एक ऐसे ही बच्चे का video viral हो गया।
Neela Jamni के Instagram account official_anil_saini_0001 पर एक बच्चे का बेहद क्यूट video share किया गया। जिसको देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। बच्चा फोन पर रो-रो कर पापा से मम्मी की ऐसी शिकायत करने लगता है कि उन्हें पक्का डांट पड़ जाए। रोते बच्चों को देख आपको खूब हंसी आएगी। वीडियो लोगों को इतना पसंद आया है कि कुछ ही समय में यह viral हो गया।
इस पोस्ट में
Funny Video Viral में पीली टीशर्ट पहने बच्चे ने हाथ में मोबाइल ले रखा है। असल में वह अपने पापा से रो-रो कर बात कर रहा था। अगर आवाज सुनी जाए तो बच्चे के आंसू आपका दिल छलनी कर देंगे। ऐसा लगेगा कि मानो उस पर भीषण अत्याचार किया गया हो। लेकिन उसका दर्द सुनने एवं जानने की कोशिश में वीडियो की ऑडियो बढ़ाएंगे, तो आप उसकी बातें सुनकर हैरान रह जाएंगे।
दरअसल बच्चा अपनी मां की शिकायत करने के लिए पापा से फोन पर बात कर रहा होता है और शिकायत करता है कि मां ने उसके दांत तोड़ दिए। हालांकि इस बात पर वह बार-बार जोड़ देता है कि मां ने दांत तोड़ दिया है बहुत खून निकला। खून निकलने एवं दांत टूटने के दर्द से ज्यादा दुख इस बात का था कि अब School में बच्चे उसे चिढ़ाएंगे।
बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया
बता दें कि बच्चे की मां के खिलाफ शिकायत सुनकर वीडियो देखने वाले तो हैरान ही रह गए। जिस बच्चे पर कुछ देर पहले तक दया आ रही है। जिसके आंसू कचोट रहे थे, वह तो बड़ा ड्रामेबाज निकला। ऐसी हरकतें बच्चे अक्सर तब करते हैं जब मां उन्हें किसी गलती के लिए रोक-टोक लगाएं और मना करने पर भी ना माने तो डांट लगा दे।
फिर तो उनके पास एक ही जरिया है आंसू। पापा के सामने बहाकर बच्चे मां से डांट का बदला लेने की योजना बनाते हैं। हालांकि कुल मिलाकर बच्चों को जितना मासूम हम और आप समझते हैं। असल में बच्चे इतनी शरीफ नहीं होते हैं। माहौल को अपने पाले में करवाना वह नन्ही उम्र से ही बखूबी जानते हैं।