Categories: News

France Presidential Election 2022: फ्रांस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार का वादा बोली- Hijab पहनने पर मुसलमानों को देना होगा जुर्माना

Published by
France Presidential Election 2022

France Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए फ्रांस में रविवार को मतदान होने हैं। इससे पहले ही उम्मीदवारों के बीच मतदाताओं को लुभाने की होड़ से भी लग गई है। हालांकि दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मरीन ले पेन ने पिछले गुरुवार 7 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह अगर राष्ट्रपति चुन कर आती है।तो सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने वालों को जुर्माना देना पड़ेगा। ‌

आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार मरीन ले पेन का

France Presidential Election 2022



आपको बता दें कि ऐसा ही माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद की दावेदारी में इमैनुएल मैक्रों के टक्कर का कोई है ही नहीं। लेकिन मरीन ले पेन आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं तथा अब यह कहने जा रही है कि वह इमैनुएल मैक्रों को बड़ी टक्कर देने वाली हैं।

France Presidential Election 2022, Hijab Ban फैसला किया जाएगा लागू


France Presidential Election 2022 आईटीएल रेडियो से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति पद की दावेदार मरीन ले पेन ने यह कहा है कि जिस प्रकार से गाड़ियों में सीट बेल्ट पहनने को अनिवार्य बताया गया है। ठीक उसी प्रकार से यह भी लागू किया जाएगा कि मुसलमान सार्वजनिक स्थलों पर हिजाब न पहने। आपको बता दें कि मरीन ले पेन ने यह भी कहा है कि जिस प्रकार सीट बेल्ट नहीं पहने पर जुर्माना देना पड़ता है। लोगों को ठीक उसी प्रकार ही जा पहनने पर जुर्माना देना होगा। मुझे यह लगता है कि पुलिस इस को लागू करने में सक्षम होगी।


France Presidential Election 2022 मरीन ले पेन ने यह भी कहा है कि उनके कानूनों को भेदभाव पूर्ण तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन बनाकर संवैधानिक चुनौती दी जा सकती हैं। इसी प्रकार की चुनौतियों से बचने के लिए ही वह जनमत संग्रह का रास्ता अपनाएंगी। इससे पहले फ्रांस में स्कूलों में धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि सार्वजनिक स्थलों पर पूरा चेहरा ढकने की मनाही है।

टक्कर दे रही है मैनुअल मेट्रो के चुनावी रणनीति को


गौरतलब है कि 53 वर्षीय मरीन ले पेन इससे पहले के चुनावों में प्रवासियों के खिलाफ ज्यादा बयान बाजी करती थी। लेकिन उन्होंने इस साल घरेलू मुद्दों पर अधिक बयान दिया है। वह मैनुअल माइक्रो के चुनावी रणनीति को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं।




दरअसल फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो सर्वेक्षण हमारे सामने आ रहा है। उससे यही पता चलता है कि रविवार को होने वाले मतदानो में मरीन ले पेन मैनुअल माइक्रो को एकदम कड़ी टक्कर नहीं दे पाएंगी। लेकिन दूसरे चरण में वह मैनुअल मेट्रो को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। दूसरे दौरे का मतदान 24 अप्रैल को होना है। और मैं इमैनुएल मैक्रों को 54 फ़ीसदी वोट मिलते हुए दिख रहे हैं। वहीं पर मरीन ले पेन को 46 फ़ीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं।

पाई पाई जोड़ कर बच्चों के लिए घर बनवाया था और बच्चे ही घर से निकाल दिए

योगी सरकार हर जिले में मुफ्त कोचिंग देगी, जानिए इसके बारे में, कैसे करें अप्लाई

अंतिम रैलिया चुनाव के लिए…



France Presidential Election 2022 बता दें कि मरीन ले पेन को गुरुवार शाम को दक्षिणी गढ़ पेर्पिग्नन में अपनी अंतिम चुनावी अभियान रैलियों को संबोधित करनी है। जहां पर उनकी राष्ट्रीय रैली पार्टी को बहुत ही लंबे समय से मजबूत समर्थन मिला है तथा जहां की स्थानीय परिषद पर उन्हीं की पार्टी को बहुमत है। वहीं पर पिछले साल हुए फ्रांस में क्षेत्रीय चुनाव में मरीन ले पेन की पार्टी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। आजा अपने समर्थकों में जोश भरने के लिए वह काफी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रही हैं।

Recent Posts