Categories: News

Firing on Plane: 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में की गई फायरिंग, गोली सीधा पैसेंजर को जा लगी

Published by
Firing on Plane

Firing on Plane: हाल ही में भारत के पड़ोसी मुल्क म्यांमार से चौंकाने वाली खबर आई है । म्यांमार एयरलाइन्स के विमान में किसी ने फायरिंग कर दी । ये हादसा उस वक्त हुआ जब 63 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हवा में काफी ऊंचाई पर था । हवाईअड्डे पर उतरने से ठीक पहले जमीन से किसी ने विमान में फायरिंग की जिससे गोली विमान की बाहरी परत को भेदते हुए अंदर केबिन में बैठे एक यात्री के गले मे जा धंसी ।

इस बेहद हैरतअंगेज घटना के बारे में जानने के बाद जहां हर कोई हैरान हैं कि इतनी ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में कोई फायरिंग कैसे कर सकता है वहीं इस घटना के सामने आने के बाद म्यांमार का सैन्य प्रशासन चौकन्ना हो गया है । इस घटना के लिए म्यांमार प्रशासन ने विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है ।

हवाईअड्डे में उतरने से पहले की गई फायरिंग

Firing on Plane

4 दिन पहले की इस घटना ने म्यामांर की सैन्य सरकार को सकते में डाल दिया है । द सन की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार नेशनल एयरलाइन्स का विमान 63 यात्रियों को लेकर लोइकाव एयरपोर्ट पर उतरने वाला था । जमीन से करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में उस वक्त फायरिंग की गई जब विमान लोइकाव एयरपोर्ट से बस 4 किलोमीटर दूर था ।

जमीन से की गई फायरिंग में एक गोली विमान की बाहरी परत को चीरती हुई सीधा अंदर बैठे एक यात्री को जा लगी । गोली की रफ्तार इतनी तेज थी कि विमान की मोटी परत में गहरा छेद हो गया।

गोली सीधा यात्री के गले में जा धंसी

Firing on Plane

म्यांमार में हुई इस घटना की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । वायरल फ़ोटो में देखा जा सकता है कि एक यात्री विमान के अंदर बैठा है जिसके गर्दन में गोली लगी है । वायरल फ़ोटो में जमीन से चलाई गई गोली से घायल यात्री सीट में बैठा है और गर्दन से बह रहे खून को रोकने के लिए नेपकिन लगाए हुए है । वहीं इस घटना से जुड़ी अन्य फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है कि गोली विमान की बॉडी पे कैसे बड़ा होल कर गयी है ।

यूपी के इन 5 शहरों में अब टैक्सी की तरह किराये पर मिल सकेंगे हेलीकॉप्टर, अगले महीने से शुरू होगी योजना

पति पत्नी दोनो के दोनो पैर नही हैं, कई किलोमीटर स्कूटी से आते हैं अपनी दुकान चलाने

सभी उड़ाने की गई रद्द

Firing on Plane

विमान में गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही आननफानन 63 यात्रियों से भरे विमान को लोइकाव एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया जबकि गोलीबारी से घायल यात्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया । बता दें कि गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत शहर की सभी उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गयी हैं ।

म्यांमार सैन्य प्रशासन ने विद्रोहियों पर लगाये आरोप

Firing on Plane

Firing on Plane, वहीं हवा में काफी ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में गोली चलाने का आरोप म्यांमार के सैन्य प्रशासन ने स्थानीय विद्रोहियों पर लगाये हैं और इसे एक गम्भीर घटना माना है । वहीं म्यांमार के विद्रोही संगठनों ने विमान में फायरिंग से इंकार किया है । बता दें कि म्यांमार में सैन्य सरकार है । लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई आँग सान सू ची की सरकार को बलपूर्वक तख्तापलट करते हुए पिछले वर्ष म्यांमार की सेना ने सत्ता हथिया ली थी ।

पिछले एक वर्ष से देश मे मार्शल ला लागू है । वहीं सैन्य सरकार के विरोध में देश के पूर्वी राज्य काया में विद्रोहियों का गुट एक्टिव है जो कि सत्ता पे काबिज सैन्य सरकार का विरोध कर रहा है । सैन्य सरकार और विद्रोहियों के गुट के बीच पूर्वी राज्य काया में लड़ाई जारी है । ऐसे में म्यांमार की सैन्य सरकार ने विमान में गोलीबारी करने की घटना का जिम्मेदार विद्रोही गुटों को माना है जबकि विद्रोही गुटों के कहना है कि उन्होंने ये फायरिंग नहीं की और वह निर्दोष देशवासियों को कोई छति पहुंचाने का इरादा नहीं रखते हैं ।

Recent Posts