Fire in PNB Bank: गोरखपुर के नंदा नागर पीएनबी बैंक में लगी भीषण आग, सारा सामान हुआ जल कर खाक

Published by
Fire in PNB Bank

Fire in PNB Bank: गोरखपुर के नंदानगर में गुरुवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भीषण आग लग गई. सुबह आठ बजे बैंक से धुआं निकलने लगा जिसे देख मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की दो फायर बिग्रेड और एयर फोर्स की एक फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुंची बैंक का दरवाजा बंद होने के करण एम्स के सुरक्षा गार्ड, मोहल्ले के लोगों और स्थानीय वायुसेना चौकी की पुलिस ने खिड़कियां तोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी

कैसे लगी आग

सुबह नौ बजे जब कर्मचारी चाबियां लेकर पहुंचे तो दमकल कर्मियों ने अंदर जाकर करीब 10:15 मिनट पर आग पर काबू पाया| हालांकि तब तक सब कुछ जल चुका था। बैंक मैनेजर संजय लाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग से बैंक का फर्नीचर, काउंटर, कंप्यूटर आदि सब कुछ जल गया है।

जहर वाली टॉफी किसने खिलाई थी बच्चों को, 20 साल पहले भी किसी ने खिलाई थी जहर वाली टॉफी

धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, आसान नहीं जडेजा की राह

Fire in PNB Bank

क्या क्या हुआ है नुकसान

स्थानीय लोगो की माने तो लाकर भी पूरी तरह से गर्म हो गया था। हालांकि अभी तक लॉकर और तिजोरी नहीं खोली गई है, जिससे पता चलता है कि नकदी और गिरवी रखे हुए गहने आदि सुरक्षित हैं या नहीं। बैंक मैनेजर संजय लाल ने पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, बैंक प्रबंधन, पुलिस और दमकल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी और अभी तक कितना नुकसान हुआ है

Recent Posts