Fire at Hyderabad Godown Killed 11 Workers: हैदराबाद के भुइगुड़ा क्षेत्र से हृदयविदारक घटना की सूचना मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भुइगुड़ा स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से अंदर सो रहे 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गयी।जबकि एक व्यक्ति को गम्भीर अवस्था मे बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
इस पोस्ट में
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो उस गोदाम में काम करते थे।सूत्रों के अनुसार 11 में से 10 मृतक बिहार के छपरा जिले के आजमपुरा गांव के रहने वाले थे घटना की वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि गोदाम में आग शार्ट-सर्किट से लगी है।
हैदराबाद के डीसीपी सेंट्रल जोन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी 11 मजदूरों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।जबकि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक गोदाम का शटर बन्द होने से मजदूर अंदर ही फंसे रह गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे।आग लगने पर बाहर निकलने के लिए एकमात्र रास्ता भूतल की दुकान है जिसका शटर बन्द था।शटर बन्द होने से मजदूरों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल सका।एकमात्र मजदूर जो भागने में कामयाब रहा उसका इलाज चल रहा है।पुलिस के मुताबिक फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना तड़के 3 बजे प्राप्त हुई। दमकल गाड़ियों ने करीब 3 घण्टे में आग पर काबू पा लिया।सुबह 8 बजे तक सभी मृतकों के शवों को निकाल लिया गया था
Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था
जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुरबानी, वो तीन क्रांतिकारी जिन्हें आज ही के दिन दी गई फांसी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने घटना पर दुख जताते हुए संवेदनायें व्यक्त की हैं।उन्होंने घटना में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। साथ ही मुख्य सचिव को मारे गए व्यक्तियों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने का आदेश दिया है।