Categories: News

कन्नौज: मार्क जुकरबर्ग पर एफआईआर: फेसबुक के पेज बुआ-बबुआ पर अखिलेश यादव की इमेज खराब करने का आरोप

Published by
बुआ-बबुआ में फंसे मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ कन्नौज में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट का यह आदेश है कि उनके अलावा भी 48 अन्य लोगों को केस में वादी बनाया गया है। ये रिपोर्ट फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि को खराब करने वाले पोस्ट पर हुआ है। हालांकि अब फेसबुक के मुख्य कार्यालय कैलिफ़ोर्निया में इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। ठठिया थाना के सरहदी गांव में ही रहने वाले सपा के अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष अमित यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने यह कहा कि फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से पेज है। इस पेज पर अखिलेश यादव के खिलाफ कार्टून तथा वीडियो बनाकर पोस्ट किया जा रहा है। वीडियो में अखिलेश यादव के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा है। इससे उनकी तथा समाजवादी पार्टी की छवि खराब हो रही है।

इसे लाइक शेयर करने वाले आरोपी और पेज संचालक

फेसबुक के सीईओ, बुआ-बबुआ पेज संचालक तथा इसे लाइक कमेंट और शेयर करने वाले 49 और दोषी हैं। कोर्ट ने भी इसी आधार पर ठठिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। ठठिया थाना प्रभारी प्रयाग नारायण बाजपेई ने यह बताया कि ‘आईटी एक्ट’ सहित अन्य धाराओं के केस दर्ज हुआ है। साइबर सेल की मदद से भी सबूत इकट्ठे किए जाएंगे। इसके साथ ही एक रिपोर्ट इसे बंद करने के लिए भी फेसबुक के मुख्य कार्यालय कैलिफ़ोर्निया में भेज दी गई है। वहीं से जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

Share
Published by

Recent Posts