Categories: News

FinTech Hackathon 2022: नीति आयोग ने फोन पे के साथ मिलकर लॉन्च किया है फिनटेक ओपन हैकेथाॅन, 5लाख रुपए इनाम जीत सकते हैं

Published by
FinTech Hackathon 2022

FinTech Hackathon 2022: केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने Digital payment company फोन पे के साथ ही पहली बार फिनटेक हैकेथाॅन के आयोजन का ऐलान किया है। यह बताया गया है कि इस हैकेथाॅन के जरिए ही सरकार लोगों को फिनटेक इंडस्ट्री की अहमियत बताना चाहती हैं।

रजिस्टर करने की आखरी तिथि 23 फरवरी रखी गई है


FinTech Hackathon 2022 में रजिस्टर करने की आखरी तिथि 23 फरवरी रखी गई है। हालांकि फाइनल एंट्री 25 फरवरी तक ले ली जाएगी। एक लाइव इवेंट के जरिए 21 फरवरी को हैकेथाॅन को लेकर सवालों के जवाब दिए जाएंगे। 28 फरवरी को इसके नतीजे का ऐलान होगा। इसमें टॉप फाइव टीमों में इनाम दिया जाएगा। यह बताया गया है कि पहले स्थान पर आने वाली टीम को 150000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

हालांकि दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं पर तीसरे स्थान पर आने वाली 2 टीमों को 75000 रुपए का भी इनाम दिया जाएगा। पेश किए गए हैक आधार पर ही जज इनामी राशि बढ़ाने या फिर घटाने का फैसला भी कर सकते हैं।

मुज़फ्फरनगर दंगे के बाद 500 परिवारों का हाल कितना बेहाल है, देखिए कोई नही दिखायेगा ये सच्चाई

UP Chunav के तीसरे चरण में भी दागियों का बोलबाला… करोड़पतियों की लंबी लिस्ट

रजिस्टर कैसे कर सकते हैं?

दरअसल हैकेथाॅन में लेने के लिए प्रतियोगी https://cic.niti.gov.in/fintech-open-month-hackathon.html वेबसाइट पर जाकर अपने नाम को दर्ज करा सकते हैं। हालांकि प्रतिभागियों को ओपन डेटा एपीआई जैसे फोन पे पल्स का उपयोग करना होगा। के साथ ही उन्हें अकाउंट एग्रिगेटर जैसे प्रोग्राम का भी उपयोग करना होगा।



Recent Posts