Categories: News

Greater Noida: 10 हजार करोड़ की लगी लागत, फिल्म सिटी 3 फेज में तैयार होगी

Published by

यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में बसने वाली फिल्म सिटी पर सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हो गया है। सोमवार से बिडिंग डॉक्यूमेंट खरीदे जा सकेंगे तथा ऑनलाइन बिड शुरू हो जाएगी। फिल्म सिटी 3 फेज में बनकर तैयार होगी। सन् 2022 से 2024 के बीच पहला फेज, सन् 2025 से 2027 दूसरा फेज तथा सन् 2028 से 2029 के बीच तीसरा फेज पूरा होगा। इस फिल्म सिटी की कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपए की आंकी गई है। जिसमें प्रत्यक्ष रूप से लगभग 50 हजार रोजगार मिलेंगे। कुल फिल्म सिटी 740 एकड़ में बनेगी। 40 एकड़ में फिल्म संस्थान, 120 एकड़ में एम्यूज़मेंट पार्क तथा कमर्शियल एक्टिविटी में 100 एकड़ होगी।

बिडिंग में हिस्सा लेने के लिए महत्वपूर्ण बातें

बिडिंग में हिस्सा लेने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण बातें जिनका ख्याल रखना होगा। पहला तो बिडर फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ होना जरूरी है तथा दूसरा बिडर नेट वर्थ ढाई हजार करोड़ होनी जरूरी है। बिडिंग अमाउंट अधिक होने के चलते कंसोर्सिम भी हिस्सा ले सकेंगे यानी कि अधिकतम 6 लोग एक समूह में शामिल हो सकते हैं। बिडिंग एनुअल प्रीमियम जिसके सबसे अधिक होगी उसे अलाॅट की जाएगी। बिड अलाॅट होने के बाद से 4 साल तक कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और पांचवें साल से प्रीमियम देना होगा।

ऑनलाइन बिडिंग 23 तारीख से शुरू

ऑनलाइन बिडिंग 23 तारीख से शुरू हो जाएगी। बिडिंग 60 दिन तक की जा सकेगी। प्री बिड 8 दिसंबर को होगी। प्री बिड के समय अगर कोई शिकायत होगी तो उसका निस्तारण भी किया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट तथा सनसिटी के बीच की दूरी 4 किलोमीटर की है। ऐसे हालात में दोनों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पाॅड टैक्सी बनाई जाएगी। पाॅड टैक्सी के लिए डीआरपी तैयार हो गई है, तथा शासन के अप्रूवल के बाद से ही इस पर भी तेजी से काम किया जाएगा।

Share
Published by

Recent Posts