farmers protest
इस पोस्ट में
farmers protest चैनल इंडिया टीवी के चुनावी मंच पर farmers protest से संबंधित बातें चल रही थी तभी राकेश टिकैत बुरी तरह भड़क गए। किसान नेता राकेश टिकैत की भड़कने की वजह बैकग्राउंड इमेज में दिखाई जा रही तस्वीरें थी। बातें तो किसान की चल रही थी लेकिन बैकग्राउंड में किसान से संबंधित एक भी दृश्य नजर नहीं आ रहा था। यह देखकर बैकग्राउंड इमेज में मंदिर-मस्जिद ,श्री राम धनुष लिए दिखाई दे रहे थे, इस पर राकेश टिकैत बहुत बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने अपनी आवाज ऊंची कर ली और गुस्से में न्यूज़ एंकर से सवाल करने लगे कि यह तुम किसके कहने पर कर रहे हो। किसका प्रचार कर रहे हो। राकेश टिकैत ने एंकर पर तेज आवाज में भड़कते हुए कहा कि यह तुम किसके इशारे पर यह कर रहे हो । एंकर से राकेश टिकैत की तीखी बहस हुई राकेश टिकैत ने कहा कि कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है।
farmers protest राकेश टिकैत ने यहां तक कहा कि चैनल वाले देश को बर्बाद कर रहे हैं और एक खास पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। गुस्से मैं राकेश टिकैत ने चैनल वालों को हड़का या तो एंकर ने स्क्रीन पर लिखी किसान से संबंधित हेडिंग पर राकेश टिकैत का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राकेश टिकैत ने एंकर को बुरी तरह हड़का दिया। उन्होंने कहा कि आप मंदिर मस्जिद करके एक खास पार्टी का प्रचार कर रहे हैं । यहां किसानों की बात हो रही है और आप स्क्रीन पर क्या दिखा रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि यहां शिक्षा दिखाओ ,अस्पताल दिखाओ ,स्वास्थ्य सेवाएं दिखाओ मंदिर मस्जिद नहीं।
एंकर की सवाल पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया कि हरियाणा में बिजली का रेट ₹15 हॉर्स पावर है वही यूपी का रेट ₹175 है यहां 12 गुना ज्यादा बिजली का रेट है। राकेश टिकैत ने कहा कि यह लोग धोखेबाजी से चुनाव जीतना चाहते हैं ।
जब एंकर ने एक सवाल किया कि छोटे किसानों का ₹100000 तक का कर्जा माफ किया गया है तो उसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि यह पार्टी झूठ बोलने में नंबर वन है, इस पार्टी को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए।
कभी इतने गरीब थे कि भीख मांगना पड़ा लेकिन आज अपनी धुन सुना कर लाखो कमाते है
farmers protest : एंकर ने सवाल किया कि योगी सरकार का दावा है कि उन्होंने गन्ना किसानों का भुगतान सबसे अधिक किया है तो राकेश टिकैत ने जवाब दिया कि farmers protest के बाद किसान का मुद्दा राजनीतिक दलों के एजेंडे में आया है ।अब वह किसानों की बात करने लगे हैं। राजनीतिक दलों को लगने लगा है कि अब किसानों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता और रही बात भुगतान की जब रेट ही नहीं बढ़ा तो भुगतान ज्यादा कहां से कर दिया । यह तो सवाल आपको ( एंकर) पूछना चाहिए। एंकर ने कहा कि योगी सरकार में गन्ना के रेट 35₹ बढ़ा दिए हैं इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि 65₹ तो अखिलेश यादव ने बढ़ा दिए थे और 120 रुपए मायावती ने बढ़ा दिए थे।
राकेश टिकैत ने कहा कि उनका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। आधे रेट में फसल बेचकर और 12 गुना बिजली का बिल देकर जिसको जहां वोट देना है दे सकता है। उनका कहना था कि किसान पर कर्ज क्यों हुआ। उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड में बदलाव करना होगा । किसान 100000 रुपए पर ₹10000 का ब्याज देगा उनका कहना था कि किसान को केंद्र ₹6000 सालाना दे रहा है ।फसलों के दाम से कर रहा है किसान की फसल कम दाम पर जा रही है। इससे जो नुकसान तो हो रहा है उसका भरपाई कौन करेगा।