Farmani Naaz को पॉपुलर बनाने वाला हर हर शंभू गाना ,जीतू शर्मा द्वारा लिखा गया है, जिसे उन्होंने अभिलिप्सा पांडे से रिकॉर्ड कराया था. मीडिया से बात करते हुए जीतू शर्मा ने बताया कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से प्रॉब्लम नहीं है. बस गाने का credit उन्हें भी मिलना चाहिये.
इस पोस्ट में
हर हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं, फरमानी नाज को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. Farmani Naaz के यूट्यूब अकाउंटसे हर हर शंभू गाना हटा दिया गया है. आखिर क्या वजह रही है, जो इतना लोकप्रिय गाना अचानक फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल से से हटाना पड़ा.
सावन के महीने में हर हर शंभू के गाने की बोल हर घर में गूंज रही थी. इस गाने को लोगों ने इतना लाइक किया गया कि, फरमानी नाज रातों-रात सुपर स्टार बन गईं. फरमानी को इसके लिये कुछ मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों उन्हें ऐसा न करने की धमकी भी दी, लेकिन वो बिना डरे अपना काम करती रहीं. असल में बात ऐसी है कि जिस गाने को लेकर फरमानी को इतनी popularity मिली. वो गाना उनका ओरिजनल नहीं है.
फरमानी नाज को पापुलर बनाने वाला हर हर शंभू गाना जीतू शर्मा द्वारा लिखा गया है, जिसे उन्होंने अभिलिप्सा पांडे से RECORD कराया था. MEDIA से बात करते हुए जीतू शर्मा ने कहा था कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से कोई परेशानी नहीं है. बस गाने का CREDIT उन्हे मिलना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इसे लिखने में काफी मेहनत की थी.
फरमानी नाज को पता था कि ये गाना उनका ओरिजनल गाना नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और वह इस मुद्दे को इग्नोर करती करती रहीं. अब जीतू शर्मा के विरोध के बाद उन्हें YOUTUBE CHANNEL से गाना हटाना पड़ा. क्योंकि इस गाने का ORIGINAL COPYRIGHT जीतू शर्मा के पास है. कॉपी राइट के तहत अगर आप किसी का कंटेंट, सॉन्ग या फिर फोटो लेते हैं, तो आप बिना उसे क्रेडिट दिये बिना नहीं ले सकते.
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
क्या आप जानते हैं? कुछ ऐसे देश है जो Independence Day नहीं मनाते
हर हर शंभू की ORIGINAL WRITER जीतू शर्मा ओडिशा के रहने वाले हैं. उनके पिता सब्जी की दुकान लगा कर घर का खर्च चलाते हैं. जीतू शर्मा उन मेहनती लोगों में शामिल हैं, जिनका बचपन बेहद गरीबी और परेशानी में गुजरा है. इसलिये वो सिर्फ इंटर तक ही पढ़ाई पूरी कर पाये हैं. जीतू शर्मा का भरण-पोषण भले ही एक गरीब परिवार में हुआ, लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे.
बचपन से ही उन्हें गायकी का काफी शौक रहा. यही वजह थी कि उन्होंने 2014 में YOUTUBE CHANNEL शुरू किया और अपने गुरू आकाश के साथ गाने बनाने लगे. वहीं जब फरमानी नाज ने उनका गाना गाकर इतनी प्रसिद्धि पाई और क्रेडिट भी नहीं दिया, तो उन्हें काफी बुरा लगा. इसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया.