रिपोर्ट्स का दावा है कि सगाई की खबर सामने आने पर ही विक्की और कैट के बीच हुआ था झगड़ा!

Published by

पिछले कुछ वक्त से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में है तथा शादी अब करने जा रहे हैं। शादी को लेकर कैटरीना और विक्की दोनों ने अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, इसीलिए तो अफवाहों का बाजार गर्म होता जा रहा है। इससे पहले विक्की और कटरीना उस समय सुर्खियों में आए थे, जब कुछ महीने पहले ही दोनों का रोका यानी की सगाई होने की खबर सामने आई थी। चूंकि दोनों ने ही इसको बेबुनिया बताया है।

विक्की ने किसको ठहराया जिम्मेदार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ही अपने रोके की खबर सामने आने से इतने परेशान हो गए थे कि उनके बीच में झगड़ा हो ही गया। हालांकि दोनों इस बात को लेकर बहुत कंफ्यूज थे कि यह बात मीडिया तक पहुंची कैसे? दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया था कि किसकी टीम इस खबर के लीक होने के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि दोनों की अपनी प्रायोरिटी फिल्मे है और तो और अपने पर्सनल लाइफ के वजह से ही दोनों खबरों में नहीं बने रहना चाहते हैं। फिलहाल इस अफवाह को फैलाने के लिए विक्की ने पैपराजी को दोषी ठहराते हुए यह कहा था कि ये खबर आपके चार दोस्तों ने फैलाई थी। सही समय आने पर मैं जल्द ही सगाई भी कर लूंगा और उसका भी टाइम आएगा।

शादी 7 से 12 दिसंबर के बीच होगी.

पिछले कुछ वक्त से मीडिया में यह खबर छाई हुई है कि विक्की और कैट शादी करने जा रहे हैं। दोनों ही सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंस बड़वाड़ा फोर्ट होटल में ही शादी रचाएंगे। सारे के सारे फंक्शन 7 से 12 दिसंबर के बीच होने वाले हैं। बस इसी की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है कि होटल में ‘वीआईपी’ शादी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं

कई बड़ी हस्तियां भी आएगी विक्की और कैटरीना की शादी में

विक्की और कैट की शादी का समारोह छोटा ही होगा। इसके बावजूद भी कई बड़े सितारों के फंक्शन में आने की पूरी की पूरी संभावना है। हालांकि यह जानकारी भी मिली है कि शादी का जो मुख्य कार्यक्रम होगा वो जनाना महल में होगा।

Share
Published by

Recent Posts