Elon Musk Twitter इन दिनों काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। Twitter के सबसे बड़े share धारक बनने के बाद से Elon Musk ने कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर कर दिया। ऐसे में Company को बचाने के लिए Board of Directors ने “प्वाइजन फिर” का सहारा लिया गया। अब Elon Musk ने Twitter board को निशाने पर लिया है। एक tweet का जवाब देते हुए Elon Musk ने कहा है कि अगर उनका दाम सफल होता है तो ट्विटर बोर्ड की सैलरी जीरो डॉलर हो जाएगी। इसके साथ ही साथ ट्विटर प्रत्येक वर्ष कम से कम 3 मिलीयन डॉलर की बचत करेगी।
इस पोस्ट में
Investment Advisor Gary black ने tweet किया जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि ट्विटर का बोर्ड आफ डायरेक्टर्स शेयर होल्डर्स के हित की रक्षा ठीक से नहीं कर पा रहा है। वह अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें रखने की क्या ही जरूरत है। उनकी जगह पर बोर्ड में नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है। जो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से समझ सके। इसी के साथ यह ब्लैक ने यह कहा है कि अगर टेलर प्रमुख एलन मस्क बोर्ड में शामिल नहीं होते हैं तो बोर्ड आफ डायरेक्टर्स बेरोजगार भी हो जाएंगे।
क्रिस बेक नाम के user ने एक tweet तथा उसमें यह लिखा कि अगर फाउंडर जैक डोर्सी को छोड़ दिया जाए तो ट्विटर के बोर्ड में शामिल 11 लोगों के पास कंपनी के कुल 77 share हैं। हालांकि जैक डोर्सी के पास से 2.253 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऐसे में बोर्ड के किसी भी सदस्य की कंपनी से आर्थिक जुड़ाव भी नहीं है। वो सैलरी पर काम करते हैं। यही कारण है कि share holders के लिए वह ठीक से नहीं सोच रहे हैं।
Elon Musk Twitter इस वक्त ट्विटर के सबसे बड़े शेयर धारक हैं। उनके पास company की 9.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले सप्ताह ही Elon Musk ने टेस्ला की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 43 billion-dollar में खरीदने की पेशकश भी की थी। जिसके पास ही तो हड़कंप ही मच गया था। एलन मस्क से ट्विटर को बचाने के लिए board of directors ने प्वाइजन फिर का सहारा लिया है।
बता दें कि ट्विटर की तरफ से एलन मस्क को जबरजस्ती कंपनी के अधिग्रहण को रोकने के लिए प्वाइजन पिल की स्ट्रेटजी अपनाने के बाद से ही एलन मस्क ने एल्विस प्रेस्ली के गाना “लव मी टेंडर” भी tweet किया।
मस्क ने इससे पहले भी Twitter board को उनके अलावा अन्य संभावित बिडर्स के बारे में भी ज्यादा चिंतित होना चाहिए। Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के 100 प्रतिशत अधिग्रहण के लिए 43 अरब डॉलर का प्रस्ताव दिया है।
Elon Musk 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर्स में से एक हैं। वहीं पर ऐसेट मैनेजमेंट फर्म वैनगार्ड ग्रुप ने बीते हफ्ते यह खुलासा किया है कि उसके फंड्स की अब ट्विटर में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो कि इसे सबसे बड़ा शेयर धारक बनाता है।
जहांगीरपूरी दिल्ली में तो सब बता रहे, यहां हम हिंदू- मुस्लिम मिल कर रहते हैं तो आखिर दंगा भड़का कैसे
UP के इन शहरों में फिर मास्क किया गया अनिवार्य, चेक कीजिये लिस्ट कहीं आपका शहर भी तो नहीं
Elon Musk Twitter, सऊदी में प्रिंस अलवलीद बिन तलाल जिन्होंने Elon Musk के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उनकी Twitter में करीब 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Twitter के प्वाइजन पिल की स्ट्रेटजी को अपनाने की खबर के बाद से टेस्ला के सीईओ कथित तौर पर उन इन्वेस्टर्स के साथ ही बात कर रहे हैं। जो कि ट्विटर के अधिग्रहण हासिल करने पर उनके साथ साझेदारी कर सकते हैं।