Elon Musk: Elon Musk & Twitter लगातार कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं तथा अब ताजा खबर यह है कि ट्विटर के शेयरधारकों ने एलन मस्क पर केस दर्ज कर दिया है। इसका कारण यह बताया गया है कि एलन मस्क में जब ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया है। वह लगातार गलत ट्वीट तथा बयानों के जरिए ट्विटर के शेयरों की कीमत नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे की इनके शेयर नीचे आ गए हैं तथा शेयर होल्डर को नुकसान हुआ है।
इस पोस्ट में
ट्विटर के शेयरधारकों का यह आरोप है कि एलन मस्क ने जानबूझकर टि्वटर के शेयरों की कीमत घटाई है। जिससे वह ट्विटर की डील कम कीमत पर अपने हाथ में करा सकें या वह 44 अरब डॉलर की डील से बचने का मौका ढूंढ रहे हैं।
Elon Musk ने जानबूझकर ऐसे ट्वीट तथा बयान दिए हैं। जिसके कारण से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शेयरों में वैश्विक गिरावट आई है तथा कंपनी की कीमत कम हुई है। बुधवार को William Heresniak ने ट्विटर के शेयरधारकों की तरफ से एलन मस्क पर इस केस को दर्ज कराया है।
यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे
Diabetes के मरीज को खानी चाहिए यह सब्जियां, मदद करता है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में
बता दें कि अप्रैल में Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील करने का ऐलान किया तथा तब से किसी न किसी कारण से उनका ट्विटर के साथ टकराव चल रहा है। एलन मस्क ने ट्विटर पर अकाउंट को लेकर निशाना साधा तथा इसके बाद से अभी हाल ही में डील को अस्थाई रूप से होल्ड करने का ऐलान किया। फिलहाल टि्वटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल तथा एलन मस्क के बीच लगातार टकराव बढ़ा है एवंं मस्क लगातार ट्विटर के बारे में नेगेटिव ट्वीट्स कर रहे हैं।
वहीं पर एक दिन पहले ही जैक डार्सी ने ट्विटर के निदेशक मंडल का पद छोड़ दिया है, क्योंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फेक तथा स्पैम ट्विटर अकाउंट की संख्या जाहिर करने को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर से लड़ रहे हैं। डार्सी ने बीते साल नवंबर में टि्वटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था तथा भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को कमान सौंपी थी। जो उस वक्त कंपनी के सीईओ थे।
हाल ही में टेस्ला के शेयरों में 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से टेक अरबपति एलन मस्क की कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है। टेस्लाराती के मुताबिक मस्क ने अपनी कुल संपत्ति का करीब 77.6 billion-dollar खो दिया है। साल की शुरुआत के बाद से ही शेयरों में करीब 40 फ़ीसदी की गिरावट के साथ टेस्ला स्टॉक भारी दबाव में रहा है। जिसके नतीजे से एलन मस्क की कुल संपत्ति में भारी गिरावट आई है।