Elon Musk: दुनिया के सबसे प्रमुख social media platform Twitter को 44 डॉलर बिलियन में खरीदने के बाद से अब टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क की नजर नए निशाने पर है। वह है कोको कोला। एक और अलग तरह के Tweet में नए-नए Twitter के मालिक बने एलन मस्क ने यह कहा है कि अगली बार वह कोकोकोला खरीदना चाहेंगे। ताकि उसमें से दोबारा कोकेन डाल सकें। इसके तुरंत बाद से ही एलन मस्क ने अपने पिछले ट्वीट में screenshot post किया।
जिसमें उन्होंने यह कहा था कि अब मैं मैकडॉनल्ड खरीदने जा रहा हूं तथा मैं इसकी सारी आइसक्रीम मशीन ठीक कर दूंगा। इसके साथ ही मजाकिया तरीके से उन्होंने अपनी ही बात का जवाब देते हुए यह कहा कि सुनो मैं जादू नहीं कर सकता, ठीक है।
इस पोस्ट में
गौरतलब है कि अपने दुनिया से परे बयानों के लिए मशहूर एलन मस्क की Twitter पर Reputation उनके Twitter खरीदने से काफी पहले हैं। एलन मस्क ने पहले भी Twitter users को पोल किया था। यह पूछने के लिए कि क्या उन्हें टेस्ला के 10 फ़ीसदी शेयर बेच देना चाहिए। ताकि वह मुनाफा भी कमा सके। उसके बाद से उन्होंने सच में ही टेस्ला के लगभग 7 डॉलर बिलियन बेच डालें उनके प्रस्ताव के समर्थन में 57 फ़ीसदी वोट पड़े।
Twitter के Takeover के कुछ हफ्ते पहले जब Elon Musk केवल ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने जा रहे थे। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने इस प्लेटफार्म को सुधारने के लिए भी बहुत विचार साझा किए थे। इनमें से कई सारे गंभीर सुझाव भी थे जैसे कि एडिट बटन लाने की संभावना। जबकि बाकी सारे बेहद ही अजीब लगे जैसे कि ट्विटर से सैन फ्रांसिस्को हैडक्वाटर्स को बेघरों के लिए सेंटर में भी बदल देना।
Elon Musk की सबसे ताजा कोका कोला ट्वीट को एक ओर जहां ठिठोली माना जा रहा है। लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता। खास तौर से एलन मस्क के social media statement का इतिहास देखते हुए इसके साथ ही पुरानी कंपनी कोका कोला के कोकेन के साथ रहे रंगीली इतिहास को ये मंजूरी भी देता है। कोका कोला अपने दो इग्रीडिएंट्स के लिए भी जाना जाता है। जबकि एक को का की पत्तियों के लिए दूसरा कोकोनट के लिए। हालांकि कोकोनट से कैफीन का स्रोत होता है जबकि को का की पत्तियां वह बेश हैं। जिससे साइकोएक्टिव ड्रग कोकेन निकाला जाता है।
Coca-Cola ने एक समय पर एक कोका की पत्तियों कोकेन निकाले बिना ही प्रयोग किया जाता है। हालांकि 19वीं शताब्दी में कोकेन को केवल उपचार का पदार्थ नहीं माना जाता था। चूंकि इस ड्रग पर लांछन भी लगे तथा अमेरिका में इस पर प्रतिबंध भी लगा। फिर इसके बाद में कोकेन को उनके सीक्रेट फार्मूले से हटाया गया तथा फिर इसकी जगह कोकेन निकाली गई पत्तियों का उपयोग किया जाने लगा।
ये विदेशी पति पत्नी साइकिल से पूरी दुनिया घूम रहे भारत में इनको क्या बुरा लगा, सुनिए..?
आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है पाम तेल सूरजमुखी तेल सोयाबीन तेल में होने वाली है बढ़ोतरी
आपको बता दें कि मंगलवार को Elon Musk ने ट्विटर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली। उन्होंने कुल 44 billion-dollar में ट्विटर को खरीदा है। इसके साथ ही जिन लोगों के पास ट्विटर के शेयर हैं उनको भी वह 54.20 डॉलर प्रति शेयर देंगे। बीते कई हफ्तों से एलन मस्क तथा ट्विटर के बीच इस डील को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। एलन मस्क ने यह कहा था कि ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है तथा वह इसे पूरी तरह से लोगों के सामने लाना चाहते हैं। चूंकि पहले ट्विटर बोर्ड ने एलेन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था लेकिन बाद में कंपनी ने एलन मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया।