Ekta kapoor: टीवी सीरिअल्स निर्माता के तौर पर घर घर पहचान बनाने वाली एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट से जमकर फटकार मिली है । ऑल्ट बालाजी के बैनर तले बनी ओटीटी वेब सीरीज XXX में परोसे गए आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा है ।
एकता कपूर की ओर से वारंट के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने Ekta kapoor की जमकर क्लास लगाते हुए उन्हें युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर झोंकने वाला करार दिया है ।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के वकील को कहा कि आप की क्लाइंट देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुली हैं । खराब कंटेंट सरेआम परोसकर आप क्या साबित करना चाहते हैं आखिर आप कैसे जानेंगे कि एडल्ट कंटेंट कौन देख रहा है और कौन नहीं ।
इस पोस्ट में
शुक्रवार को एकता कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की बेंच न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और और न्यायमूर्ति सीटी रवि कुमार ने कहा कि कुछ तो करना चाहिए । ओटीटी(ओवर द टॉप) प्लेटफार्म पर जो भी कंटेंट डाला जा रहा है वो सभी के लिए उपलब्ध है । आप लोगों को क्या विकल्प दे रही हैं ?
आप देश की युवा पीढ़ी को खराब कर रही हैं और उनके दिमाग में गंदगी भर रही हैं । बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ बिहार की स्थानीय कोर्ट ने वारंट जारी किया था जिसमें पेश होने को कहा गया था । वहीं Ekta kapoor ने कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
Ekta kapoor की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी द्वारा हाई कोर्ट में इस मामले में देरी किये जाने का हवाला दिया गया तो सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ता के वकील को फटकार लगाते हुए कहा – “आपको इंतजार करना चाहिए । आप जब चाहे यहां आ जाते हैं । हम इस तरह के केस को नहीं देखना चाहते ।
कितना खुश हैं गुजरात के मुसलमान भाजपा से
world war की धमकियों के बीच India ने कहा, कच्चा तेल वहीं से खरीदा जाएगा, जहां से मिलेगा
इस तरह के केस बेंच के सामने लाने पर हम आप पर जुर्माना लगाएंगे । आप समझ लें कि हम यहां उनके लिए नहीं बैठे हैं जिनके पास पैसा, पावर है और जो आवाज उठाने की क्षमता रखते हैं बल्कि हम यहां उन लोगों के लिए हैं जिनकी आवाज नहीं है और जिनकी कोई नहीं सुनता। जिन लोगों के पास हर तरह की सुविधा है जब उनको न्याय पाने में समय लगता है तो सोचिए आम आदमी की क्या हालत होगी । “
Ekta kapoor की कम्पनी ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर XXX वेब सीरीज रिलीज की थी । इस वेब सीरीज में देश के सैनिकों को लेकर कुछ आपत्तिजनक कंटेंट परोसा गया था जिसको लेकर वेब सीरीज की प्रोड्यूसर Ekta kapoor के खिलाफ बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी ।
पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया था कि एकता कपूर ने वेब सीरीज XXX में सैनिकों को गलत तरीके से पेश किया है जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं । याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि ट्रिपल एक्स वेब सीरीज में सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं का अपमान किया गया है ।
बेगूसराय के एक पूर्व सैनिक ने बिहार की स्थानीय कोर्ट में एकता कपूर के खिलाफ ट्रिपल एक्स वेब सीरीज में सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एकता कपूर को वारंट जारी किया था ।
Ekta kapoorने वारंट को चुनौती देते हुए पटना हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन वहां सुनवाई में देरी हो रही थी जिससे ऑल्ट बालाजी की मालकिन एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कोई आदेश देने की बजाय मामले को पेंडिंग में रखा है । वहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को सलाह दी कि बेहतर होगा कि याची हाई कोर्ट में सुनवाई के स्टेटस किसी स्थानीय वकील की मदद से पता करती रहें ।