Gorakhpur में भारी डिमांड रही बकरों की बकरीद पर, 5 लाख रुपए की कीमत में बिका ‘सलमान’
Eid Al Adha: गोरखपुर में बकरीद के पहले ही बकरों की भारी मांग देखने को मिली. इसमें सलमान नाम का बकरा सबसे अधिक कीमत में बिका. इस बकरे को 5 लाख रुपए की कीमत में बेचा गया. इसके बाद एक बकरा और रहा जो 3 लाख रुपये में बिका.”
इस पोस्ट में
देश में कल बकरीद का त्योहार मनाया गया. बकरीद को eid al adha के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद, मुस्लिम समाज के मुख्य त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी दिया करते हैं. है बार की तरह ही इस बार भी बकरीद बकरों की भारी मांग देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बकरा मंडियों में काफी ज्यादा रौनक देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में भी बकरीद को लेकर खासा उत्साह नजर आया. इस बकरीद, बकरों की बहुत भारी मांग है और इसका असर बाजार पर भी अच्छा खासा देखने को मिल रहा है. गोरखपुर में कई प्रकार के बकरों का बाजार लगा हुआ है जिसमें अलग अलग तरह के बकरे देश और प्रदेश के अलग अलग इलाकों से लाए जाते हैं.
Gorakhpur के बकरा मार्केट में विभिन्न प्रकार के नस्ल के बकरे लाए गए हैं. कई बकरे तो ऐसे भी है जो काजू-बदाम भी खाते हैं. सब बकरों की अपनी-अपनी खासियत है और इसी खासियत के मुताबिक सबका दाम भी है. गोरखपुर के बाजार में इस बार बहुत भारी संख्या में राजस्थान से बकरे लाए गए हैं. जिनमे राजस्थान से लाए गए बकरों की नस्ल हिजरी बताई जा रही है.
चंबल के बिहड़ में मिलिए एक साथ, 23 गोली मारने वाली सबसे हसीन डाकू से
Russia के लिए बनाए गए Shoes से खड़ा कर दिया, 1,250 करोड़ रुपए का देसी ब्रांड
ऐसा कहा जाता है कि बाजार में हिजरी नस्ल के बकरों की डिमांड बहुत ही अधिक होती है. यहां भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस नस्ल के बकरों की मुंह मांगी कीमत मिल रही है. एक बकरे की कीमत तो पांच लाख रुपये तक बताई जा रही है जिसका नाम सलमान बताया जा रहा है. यो यो हनी सिंह नाम का भी एक बकरा गोरखपुर की मंडी में पहुंचा है.
गोरखपुर में 5 लाख का सलमान नाम का बकरा सबसे ज्यादा महंगा बताया जा रहा है. इसके बाद ही यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की बारी आती है. यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है. गौर करने वाली बात है कि दो से तीन साल के एक बकरे का वजन एक कुंतल से भी अधिक होता है और यही मुख्य वजह है कि बकरीद पर इनकी कीमतें आसमान को छू रही होती हैं.