टीचर भर्ती स्कैम: Arpita Mukherjee के घर पर नोटों की गिनती जारी, ED ने की अर्पिता की गिरफ्तारी तैयारी

Published by
Arpita Mukherjee

Arpita Mukherjee: शिक्षा भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की नजदीकी बताई जा रहीं अर्पिता के घर ED की जांच जारी है. शनिवार को ED ने नोट गिनने वाली दो और मशीनें मंगाई हैं. ED ने अगले ही दिन सुबह हिरासत में लिया गया था, अब ईडी अर्पिता की गिरफ्तारी की तैयारी जुटी हुई है।

Arpita Mukherjee के घर से अभी और कैश मिलने की सम्भावना

शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच पश्चिम बंगाल के ममता सरकार के मंत्री पर आ गई है. लिहाजा ED ने शनिवार को पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार कर चुके है उनकी करीबी भी बताई जा रहीं। अर्पिता मुखर्जी को ED ने सुबह हिरासत में लिया था, अब प्रवर्तन निदेशालय उनकी गिरफ्तारी की योजना बना रहा है. ED पहले भी उनके घर पर नोट काउंटिंग के लिए दो और मशीनें मंगाई गयी थीं. अर्पिता के घर से अब तक 21 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए जा चुका हैं और अभी भी नोटों की गिनती जारी है। कुछ कहा नही जा सकता कितना और बरामद होगा।

Arpita Mukherjee के घर पर अभी भी नोटों की गिनती जारी है

ऐसा बताया जा रहा है कि अर्पिता के घर में नोटों के बंडलों की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन भारी मात्रा में खुदरा कैश प्राप्त हुआ है. इसे देखते हुए ईडी ने नोट गिनने की और मशीनें मंगाई हैं. पहले खुदरा कैश एकत्र किया जाएगा, जिसके बाद नोटों की गिनती की जाएगी. कुछ दिन पहले ही अर्पिता के घर से ‘नोटों का पहाड़’ सामने आया था.

Arpita Mukherjee

Arpita Mukherjee के घर से विदेशी मुद्रा भी बरामद किया गया है

अबतक अर्पिता के घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपये बरादम कर लिया गया हैं. जबकि 79 लाख का सोना और 54 लाख की विदेशी करेंसी मिली थी. कहा जा रहा है कि अर्पिता के घर से अभी और बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा सकता है.

ED ने कहा है जब तक नोटों की गिनती पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक ये कार्यवाही जारी रहेगी. ED ने अर्पिता के घर से डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिए हैं. शनिवार सुबह से ही ईडी अर्पिता से मुसलसल पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया है की अर्पिता ने ईडी के कुछ सवालों का जवाब भी दिया है.

दलित महिला के साथ निर्भया जैसा घिनौना अपराध , दलित होकर राजपूत लड़के से शादी की

जाते जाते भी सबको हंसा गए ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान, ऐसी है दीपेश भान की आखिरी पोस्ट

Arpita Mukherjee

कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज होगी पेशी

वहीं पर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ED ने छापेमारी की थी, जिसमें करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादब कैश बरामद किया गया था. और सूत्रों के मुताबिक ED को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे, जिसके बाद अर्पिता के घर पर भी रेड मारी थी. ED ने एक लिस्ट जरी है जिसमे माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी सम्मिलित हैं. ये सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती स्कैम में कनेक्शन सामने आया था.

Recent Posts