ED Attaches Raut Property: ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए सत्येंद्र जैन के परिवार तथा संजय रावत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है। हालांकि दोनों ही मामले अलग-अलग हैं। जिसमें से प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लिया है कि इनमें से एक मामला शिवसेना नेता संजय रावत की पत्नी से जुड़ा हुआ है। वहीं पर दूसरा आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ा है। जिसके बाद से एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह दावा किया गया है कि यह घोटाला लगभग 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है। प्रवर्तन निदेशालय की सेक्शन के बाद से अब संजय राउत की ओर से भी रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने यह कहा है कि वह किसी भी हाल में डरने वाले नहीं हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्यवाही को लेकर यह कहा है कि प्रॉपर्टी का मतलब क्या होता है?? क्या मैं नीरव मोदी हूं या विजय माल्या या फिर अंबानी-अडानी हूं। जिस घर में रहता हूं वह छोटा सा घर है। अलीबाग में मेरा नेटिव प्लेस है वहां 1 एकड़ भी जमीन नहीं है। जो लिया गया है वह हमारी मेहनत की कमाई से लिया गया है। यह संपत्ति साल 2009 में ली गई है। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी को यह लगता है कि मनी लॉन्ड्रिंग है। लेकिन यह तो राजनीतिक बदले की भावना हो रहा है।
ED Attaches Raut Property संजय राउत ने आगे यह बताया है कि मैंने इसे लेकर राज्यसभा अध्यक्ष को पहले यह सूचना किया था कि महाराष्ट्र की सरकार को गिराने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। कहां जा रहा है कि आपको केंद्रीय जांच एजेंसी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। चाहे हमारी प्रॉपर्टी जप्त करो, चाहे हमें गोली मार दो या फिर चाहे हमें जेल भेज दो। बता दें कि संजय राऊत बाला साहब ठाकरे का चेला है,
शिवसैनिक है वह लड़का रहेगा तो आप की पोल खोलता रहेगा। संजय राउत ने कहा कि 2 साल से यह कार्रवाई चल रही है। मैं चुप नहीं बैठा। जिसको नाचना है उसे नाचने दो आने वाले दिनों में अब पता चल जाएगा कि सच क्या है तथा झूठ क्या है?
गौरतलब है कि यह मामला पात्रा चाल लैंड घोटाले का है। जिसमें प्रवर्तन निदेशालय पहले भी कार्यवाही कर चुकी है। हालांकि इस मामले में संजय राउत से जुड़े कुछ प्लाट तथा फ्लाइट भी जांच के दायरे में है। प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है। इस केस में प्रवर्तन निदेशालय संजय रावत के करीबी प्रवीन रावत को भी गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि संजय राऊत पर हुई इस अनशन को लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी घमासान छिड़ गया है।
ED Attaches Raut Property बता दें कि पहला मामला पात्रा चाॅल भूमि घोटाले से जुड़ा हुआ है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें से प्रवीण राउत की 9 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वहीं पर दो करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राऊत की पत्नी की भी है। हालांकि ईडी ने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चाॅल भूमि घोटाले मामले में शिवसेना के नेता संजय रावत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की। जिसमें यह कहा गया है कि इसमें अलीबाग स्थित प्लाट तथा दादर स्थित फ्लैट शामिल है।
Chat King Lucknow के Hardayal Maurya जी बता रहे हैं, Basket Chaat की Recipe
दरअसल इस मामले में संजय राउत के दोस्त प्रवीण राउत की गिरफ्तारी हुई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में पिछले हफ्ते चार सीट भी दाखिल की थी। जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने यह पाया कि प्रॉपर्टी की खरीद में अपराध का रास्ता अपनाया गया था। जबकि दूसरा मामला वहीं पर आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ा है। इसमें 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की गई है। ये मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें यह कहा गया है कि जैन के परिवार के लोग कुछ ऐसी फर्म से जुड़े थे जो पीएमएलए के अंतर्गत जांच के दायरे में है।