Categories: News

महिला की ऐसी हालत कर दी Drugs की लत ने, 21 वर्ष की उम्र में लगने लगी है 80 की..

Published by

Drugs: नशा भी कितनी अजीब चीज है न, यह किस कदर किसी इंसान को बर्बाद कर सकता है। उसको कैसे भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इसके आपको कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। ताजा वाकया एक महिला का है जो भरी जवानी में बूढ़ी हो गई। इस बेहद बूढ़ी दिखने वाली महिला की असल उम्र जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह सब हुआ उस लत की वजह से जिसके चंगुल में एक बार फंसने के बाद से सही सलामत निकल पाना नामुमकिन होता है।


आपको बता दें कि टेनेसी की एशले बटलर की उम्र अभी सिर्फ 31 साल ही है। लेकिन इस उम्र में ड्रग की भयंकर लत के चलते वह 80 वर्ष की नजर आने लगी हैं। लेकिन एक ट्रिक के जरिए ही वह कुछ ही मिनटों में फिर से जवां बन जाती हैं। असल में एशले के सभी दांत नशे के कारण से झड़ गए, जिसके बाद से अब उन्होंने डेंचर लगवा लिया है। जिसके बाद से मेकअप करते ही उनका लुक ऐसे बदल जाता है कि लोग उन्हें कैटफिश कहने लगे, जो उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

महिला घरेलू हिंसा के चलते Drugs की नशे में डूबने लगी थी



Drugs एडिक्ट ऐश्ले यह बताती है कि कैसे उन्हें Drugs की नशे की लत ने घेरा, उनके अनुसार हुआ घरेलू हिंसा का शिकार बनी थी। जिसके बाद से डिप्रेशन ने उन्हें नशे के दलदल में ढ़केल दिया। इसका सीधा ही असर उनके दांतो पर पड़ा। धीरे-धीरे ही दातों का इन्फेक्शन बढ़ा तथा वह खराब होने शुरू हो गए। जिससे कि उनका चेहरा बुड्ढों की तरह ही लगने लगा। लेकिन आखिर में उन्होंने डेंचर का सहारा लेने की सोची तथा अपने चेहरे को फिर से पहले जैसा कर लिया।

हालांकि दातों के नए सेट के लगते ही उनका चेहरा फिर से जवां हो जाता है। जिसके बाद से social media platform पर उनकी इस लुक को देखकर लोगों ने उन्हें कैटफिश कहना भी शुरू कर दिया। जिस पर की उन्हें आपत्ति है।

Drugs

डेंचर के बाद लोगों के कमेंट पर है खफा, ‘कैटफिश नहीं, बल्कि मजबूर हूं मैं’



बता दें कि कैटफिश के मायने हुए लोगों के सामने बहरूपिया बनकर इंप्रेस करना। जबकि ऐशले इसका विरोध करती हैं। उनका यह कहना है कि वह दूसरों को दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद को ही संतुष्ट करने के लिए डेंचर लगाती हैं तथा तैयार होती हैं। वह जैसी है वैसी दिखने में उन्हें कोई भी परहेज नहीं है। इसलिए तो वह अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने दोनों लुक की तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहती हैं।

उन्हें social media पर यह देख कर बहुत दुख होता है कि लोग बाहरी सुंदरता के आधार पर ही किसी को जज करने लगते हैं। उनकी तो यह हालत भी नहीं थी कि महंगे डेंचल लगवाने की जिसकी कीमत सवा सात लाख के करीब थी। लेकिन किसी अनजान शख्स ने उनकी इस दशा को देखकर उनके ट्रीटमेंट के लिए पैसे दान कर दिए।

”हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल.. “गाने वाले मशहूर गायक केके का Live Performance के बाद निधन, मौत या मर्डर बढा सस्पेंस

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

एशले यह बताती है कि…


एशले बताती है कि कैसे उन्होंने अप्रत्याशित रूप से उनके दांत खोने से उसके 1 लाख से अधिक टिक टॉक अनुयायियों के साथ उनके जीवन को बदलने में मदद मिली। यह अभी भी मेरे दिमाग को उड़ा देता है कि कैसे एक अजनबी जिसने मुझे दंत चिकित्सक में सुना। उनके लिए भुगतान भी किया उसने कैटरर्स को बताया। “मैंने यह नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ हो सकता है। जो कोई इसे मेरे लायक देखता है तथा मुझ पर विश्वास करता है। उनके इस तरह के हाव भाव से मुझे यह एहसास हुआ कि मैं आत्म प्रेम तथा सम्मान के योग्य हूं।”


दरअसल वह टिप्पणीकार हिला रहे है जो उन्हें नशेड़ी या फिर कैटफिश करते हैं। जब उनकी मुस्कान की कहानी साझा करने की बात आती है तो वह मुस्कुराती हैं तथा इसे सचमुच सहन करती हैं।



Recent Posts