Categories: News

लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला dog park, जानिए इसके बारे में

Published by
dog park

Dog Park: लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के लाखों डॉग लवर्स को एक नई सौगात देने जा रहा है। प्राधिकरण सीजी सिटी में प्रदेश का पहला dog park बनवाने जा रहा है। जिसमें पालतू कुत्तों के लिए हर जरूरी तथा आकर्षक सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी के निर्देश पर dog park की कार्य योजनाओं की तैयारी की गई है। सोमवार को एलईडी ने इसके विकास तथा स्थापना के लिए टेंडर जारी कर दिया।

dog park 5 करोड़ की लागत से तैयार होगा

dog park

उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि शहर में लाखों लोगों के पास पालतू कुत्ते हैं। लेकिन इन्हे टहलाने घुमाने के लिए कोई भी उपयुक्त स्थान नहीं है। लोगों द्वारा अपने पालतू कुत्तों को पब्लिक पार्क में ले जाने पर भी अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि ऐसे में डॉग पार्क का काॅन्सेप्ट तैयार किया गया है। उन्होंने यह बताया कि सीजी सिटी योजना के दक्षिणी भाग में स्थित ग्रीन पार्क के करीब 3 एकड़ जमीन पर डॉग पार्क विकसित किया जाएगा।

ये कार्य क्षेत्रीय अवस्थापना विकास निधि के लगभग 5 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इसी पार्क में पालतू कुत्तों के लिए जाॅगिंग ट्रैक, खेलने के लिए स्थान तथा फीचर्स, स्विमिंग पूल, डॉग्स सैनिटाइजेशन एरिया, डॉग ग्रुमिंग कियास्क और स्विमिंग पूल समेत कई आकर्षक सुविधाएं होंगी। उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पाक की ड्राइंग डिजाइन तथा औद्योगिक कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।

फूड कोर्ट भी होगा डॉग्स के लिए

dog park


अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने यह बताया कि इस पार्क में पालतू कुत्तों के खेलने तथा ग्रूमिंग के लिए पर्याप्त स्थान होगा। पार्क में डॉग्स के टहलने व मैदान के लिए जोगिंग ट्रैक, एडमिन ब्लॉक, पेस्ट बैटरी डॉक्टर क्लीनिक, हॉर्टिकल्चर, बाउंड्री वॉल सहित वाह्य विकास कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा भी पार्क में आगंतुकों के विश्राम हेतु फर्नीचर, खाने-पीने हेतु कवर्ड एरिया, डॉग फूड कोर्ट, लाइटिंग सिस्टम, डॉग्स एसेसीरीज स्टोर, पुरुष तथा महिला टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट तथा टिकट काउंटर आदि की व्यवस्था होगी। बिहार का सबसे अमीर भिखारी देगा करोड़ों रुपये ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी बन सके.

बिहार का सबसे अमीर भिखारी देगा करोड़ों रुपये ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी बन सके

इतना पतला घर की हाथ नही फैला सकते हैं पत्नी के प्यार में कई मंजिला का घर बनवाया

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ट्वीट कर सवाल किया

मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार से सवाल किया है। अखिलेश ने यह कहा अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के विभिन्न इलाकों तथा अब “गुल्लू बस सेवा”भी शुरू करने की कृपा प्रदान करें या स्पष्ट करें कि यह पार्क बड़े लोगों की कार जीप से आने वाले गुल्लुओ के लिए ही है। अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए यह कहा कि गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें।

जानकारी के मुताबिक

जानकारी के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में जो डॉग पार्क खुलने जा रहा है। उसमें कई प्रकार की सुविधाएं भी रहेंगी। इसी पार्क में पालतू कुत्तों के खेलने तथा ग्रूमिंग के लिए पर्याप्त स्थान होगा। पार्क में डॉग्स के टहलने तथा दौड़ने के लिए जोगिंग ट्रैक, एडमिन ब्लॉक आदि चीजें हैं। इसके अलावा भी पार्क में आगंतुकों के विश्राम हेतु फर्नीचर, लाइटिंग सिस्टम आदि की व्यवस्था होगी।

Recent Posts