Categories: News

क्या अंतर होता है NDA VS CDS में, जानिए इनमें से कौन है बेहतर..

Published by
NDA VS CDS

NDA VS CDS: Indian army (भारतीय थल सेना), Indian Air force (भारतीय वायु सेना) एवं Indian Navy (भारतीय नौसेना) मैं अफसर बनने के लिए देश में प्रमुख दो परीक्षाएं होती हैं। पहली NDA यानी कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) तथा दूसरी CDS यानी कि संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Service) दोनों में जाने वाले जवान भारतीय मिलिट्री के अवसर भी बनते हैं। लेकिन इन दोनों में बेहतर कौन है।

NDA VS CDS

क्या होता है एनडीए



NDA का का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) है। इनमें तीन प्रकार की भर्तियां होती हैं। थल सेना, आई सेना तथा नौसेना के लिए तीनों में शामिल होने के लिए एनडीए की परीक्षा को पास करना होता है। यहां से भर्ती होने वाले जवानों को अफसर का भी पद मिलता है। इसकी परीक्षा 1 साल में लगभग 2 बार होती है। लेकिन इसके लिए कुछ चीजें बेहद जरूरी है।

योग्यता एनडीए के लिए



NDA परीक्षा में बैठने के लिए पहली ऐसी बिटिया है कि आप अविवाहित हो। कम से कम 12वीं पास जरूर होनी चाहिए। सब्जेक्ट तो कुछ भी हो सकता है। एयरपोर्ट से तथा नेवी के लिए 12वीं क्लास में फिजिक्स व मैथ होना जरूरी है। कम से कम उम्र 19 वर्ष होती है। उम्र एक वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शारीरिक परीक्षा में लंबाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए।

बता दे की वैसे उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष या समेस्टर डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं तथा उन्हें अंतिम साल की डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करना अभी शेष है। वह भी आवेदन कर सकते हैं। बसर्ते आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत करते वक्त तक उम्मीदवार के पास अंतिम सेमेस्टर या साल जिनके लिए परिणाम घोषित किए गए हैं। मौजूदा वक्त में बैकलॉग नहीं होना चाहिए तथा उन्हें कोर्स के शुरू होने के समय डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अपेक्षित होगा।

क्या होता है CDS



CDS का पूरा नाम संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Service) । ये परीक्षा UPSC कराती है। सीडीएस की परीक्षा वर्ष में दो बार होती है। इसके माध्यम से कोई भी नौजवान तीनों सेनाओं के अधिकारी बन सकता है। हाला की चयनित अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के बाद से नियुक्ति दी जाती है। अगर छोटी उम्र में बड़ा सैन्य अधिकारी बनना हो तो सीडीएस बेहतर विकल्प होता है। इनकी ट्रेनिंग Indian Military Academy (IMA) में होती है।

NDA VS CDS

योग्यता CDS के लिए





CDS बनने के लिए यह जरूरी है कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो। जबकि नौसेना में जाना चाहते हैं तो केमिस्ट्री, मैथ और फिजिक्स के साथ बीएससी या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अगर वायु सेना में जाना चाहते हैं तो 12वीं में मैथ तथा फिजिक्स जरूरी है। ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

शिवलिंग पर विवादित बयान देने वाले प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार..

इन दादी के पास ना सिर पर छत है, ना शौचालय , ना खाने को खाना, रो रो कर व्यथा बता रही दादी

क्या अंतर होता है NDA VS CDS में

NDA VS CDS




बता दें कि एनडीए में परीक्षा देने की आयु 19 साल है। जबकि CDS में 19 से 25 वर्ष है। एनडीए में सिर्फ पुरुष ही फॉर्म भर सकते हैं। जबकि सीडीएस के लिए पुरुष तथा महिला दोनों ही फॉर्म भर सकते हैं। एनडीए की परीक्षा के लिए 12वीं जरूरी है तो वहीं पर सीडीएस के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए लिखित तथा इंटरव्यू होता है। एनडीए की पढ़ाई तथा ट्रेनिंग 4 से 5 वर्ष होती है। सीडीएस की पढ़ाई तथा ट्रेनिंग 18 महीने से लेकर 74 महीने तक होती है।







Recent Posts