Categories: Newsन्यूज़

आगरा: भूख हड़ताल गंगाजल की आस में, 1 साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे 34 कालोनियों के लोग पर सुनवाई नहीं हुई.

Published by

आगरा के दयालबाग में 34 कालोनियों के लोग पानी की परेशानी के चलते अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनका यह कहना है कि 1 साल से आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, और जब तक समाधान नहीं होगा भूख हड़ताल भी ऐसे जारी रहेगी। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग इलाके में डूब क्षेत्र में बिल्डरों की कालोनियां विकसित कर दी। जबकि इसमें पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली गई है लेकिन फिर भी उसमें पानी नहीं आया। पिछले 1 साल से भी अधिक समय से यहां 34 कालोनियों के लोग विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन कर चुके हैं। जल निगम, जिला मुख्यालय, कमिश्नर तथा नगर निगम तक अपनी मांगे रख चुके हैं लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

जल निगम पर आरोप स्थानीय लोग लगा रहे हैं।

स्थानीय निवासी सौरभ चौधरी का यह कहना है कि 34 कालोनियों के कई हजारों निवासी पानी की समस्याओं से हमेशा परेशान रहते हैं। मेयर नवीन जैसे शिकायत के बाद यह टेंडर जारी कर दो करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जबकि पेमेंट भी हो गया पर अब अभी भी कोई काम नहीं कराया गया। स्थानीय निवासी अन्नू चौधरी के मुताबिक मंगलवार से हमने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा यह भूख हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। स्थानीय निवासी गुड्डू बघेल ले ये बताया कि यह भूख हड़ताल हमने पूरे इलाके के लोगों के भले के लिए शुरू की है तथा हम पीछे नहीं हटेंगे।

वजह क्या यह है?

नाम न छापने की शर्त पर एक नगर निगम के कर्मचारी ने यह बताया कि कालोनियां डूब क्षेत्र से बनी हुई हैं तथा एनजीटी ने इस पर कार्यवाही का मुकदमा भी किया हुआ है। यह मामला फाइनल होने पर ही कोई काम किया जा सकता है। चूंकि विवाद से बचने के लिए अधिकारी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं।

Share
Published by

Recent Posts