Demat Account: नए महीने की शुरुआत के साथ ही ऐसे कुछ बदलाव होने वाले हैं, जो कि आपके खर्च से जुड़े हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर के भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) काफी बड़े बदलाव करने जा रहा है. इसके साथ ही रसोई गैस की कीमतों में भी सरकारी ऑयल कंपनियां बदलाव कर सकती हैं.
इस पोस्ट में
सितंबर का महीना अब खत्म हो चुका हैं. अब अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जो कि आपके खर्च से भी जुड़े हैं. सरकारी पेंशन स्कीम(APY) से लेकर के डीमैट अकाउंट (Demat Account) से जुड़े नए नियम एक अक्टूबर से लागू भी हो जाएंगे. साथ ही घेरलू रसोई गैस की कीमतों(LPG Price) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रेडिट कार्ड(Credit Card) को लेकर के भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) काफी बड़े बदलाव करने जा रहा है.
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव करती हैं. पिछली बार एक सितंबर को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ था. मगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ कटौती हुई थी. त्योहारी सीजन को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में कुछ कटौती कर सकती हैं.
3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से
मैदान में सांप घुसते ही 10 मिनट तक रुका रहा मैच, सोशल मीडिया में लोगों ने जमकर लिए मजे, देखें वीडियो
एक अक्टूबर से पेमेंट के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) वाला नियम अक्टूबर की पहली तारीख से ही लागू होने जा रहा है. RBI Tokenisation सिस्टम का एक बड़ा उद्देश्य देशभर में बढ़े रहे साइबर ठगी के मामलों पर कुछ लगाम लगाना भी है.
पेमेंट कंपनियों को 1 अक्टूबर से कार्ड के बदले जो वैकल्पिक कोड या फिर टोकन (Token) दिया जाएंगे, वो एकदम यूनिक होंगे और कई कार्ड के लिए एक ही टोकन से काम भी चल जाएगा. Tokenisation सिस्टम के तहत मास्टरकार्ड, वीजा और रूपे जैसे कार्ड नेटवर्क के द्वारा टोकन नंबर जारी किया जाएगा. कुछ बैंक कार्ड नेटवर्क को टोकन जारी करने से पहले ही बैंक से मंजूरी भी लेनी पड़ सकती है. इसमें खास बात यह है कि इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नियमों में काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार ने कुछ नए नियमों में का ऐलान करते हुए कहा था कि इनकम टैक्स का भुगतान (Taxpayers) करने वाले लोग इस स्कीम का अब फायदा नहीं उठा सकते हैं. सरकार ने कहा है कि अटल पेंशन योजना से जुड़ा नया नियम 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी भी होगा. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई भी टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करता है, तो फिर उसके खाते को बंद कर दिया जाएगा.
आपने अगर Demat Account लॉगिन के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव नहीं किया है, तो फिर 1 अक्टूबर से अपने ट्रेडिंग खाते का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. एनएसई के दिशानिर्देशों में बताया गया है कि डीमैट खाताधारक को पहले ऑथेंटिकेशन के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करना होगा. दूसरा ऑथेंटिकेशन पासवर्ड या फिर नॉलेज फैक्टर हो सकता है. टू फैक्टर लॉगिन सिस्टम को एक्टिव करने के बाद से ही कोई भी अपने डीमैट अकाउंट का उपयोग कर पाएगा.