Categories: News

Delhi Most Polluted Capital: दिल्ली को लगातार दूसरे वर्ष भी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा, जानें अन्य शहरों का हाल

Published by
Delhi Most Polluted Capital

Delhi Most Polluted Capital: लगातार दूसरे वर्ष भी नई दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा दिया गया है। राजधानी दिल्ली में पीएम 2.5 सांद्रता 96.4 हो गई है। दिल्ली के बाद प्रदूषित शहरों की सूची में ढाका (बांग्लादेश), अन जामेना (चाड),मस्कट (ओमान) और दुशांबे (ताजिकिस्तान) का नंबर आता है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार तो मध्य और दक्षिण एशिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 12 भारत में ही हैं। भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी का गाजियाबाद, जौनपुर, नोएडा राजस्थान का भिवाड़ी,  आदि शामिल हैं।

साल 2021 में भारत में प्रदूषण के लेवल में हुई बढ़ोत्तरी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार WHO की वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानकों पर विश्व का कोई भी शहर शत-प्रतिशत नंबर नहीं पाया गया है। इस सर्वे में यह पाया गया कि साल 2021 में भारत में प्रदूषण के लेवल में बढ़ोत्तरी हुई है।

भारत दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश

Delhi Most Polluted Capital दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में भारत का नंबर पांचवां है। वहीं बांग्लादेश शीर्ष पर है। जबकि चीन इसी रैंकिंग में 22वें नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार तो भारत में पराली जलाना प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है। दिल्ली में भी करीब 45 फीसदी प्रदूषण के लिए पराली का धुआं ही जिम्मेदार हैं।

6,475 शहरों के सर्वे करने के बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है।स्विटरजरलैंड की पलूशन टेक्नॉलजी कंपनी IQAir द्वारा जारी किए गए इस डेटा में विश्व के 93 शहरों में PM2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना अधिक मिला है।


क्या है WHO का पैमाना

Delhi Most Polluted Capital


WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अनुसार दुनिया के किसी भी शहर में PM2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। इस डेटा के अनुसार ही बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है और चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। इस साल चीन इस रैंकिंग में 22वें स्थान पर है, जबकी एक साल पहले चीन 14वें नंबर पर था।

Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था 

जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश


IQAir ने जारी किया ये रिपोर्ट


IQAir WHO के पीएम 2.5 पर जारी मानकों के अनुसार डेटा जारी करता है। IQAir के इस रिपोर्ट में अमेरिका के 2,406 शहर शामिल है। IQAir के सीईओ फ्रैंक हमेन्स ने कहा कि इस रिपोर्ट से यह मालूम होता है कि दुनिया में साफ और प्रदूषणमुक्त हवा के लिए हमें अभी कितना काम करने की जरूरत है।

Delhi Most Polluted Capital

Recent Posts