आगरा थाने की शाहगंज इलाके में शादी समारोह के दौरान ही रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वर वधु पक्ष में झगड़ा होने के दौरान ही बीच-बचाव करने के समय मारपीट में उनकी मौत हो गई है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाही की बात कर रही है। कहा यह जा रहा है कि मृतक की अभी एक महीने पहले ही बायपास सर्जरी हुई थी।
अधिकारी के मुताबिक थाना शाहगंज के अर्जुन नगर निवासी मनोज कुमार मिश्र 55 वर्ष रेलवे में सीआईटी है तथा आगरा में तैनात हैं। उनके पड़ोसी युवक की आगरा के खेरिया मोड़ पर स्थित मिलन वाटिका में मंगलवार को शादी थी। जबकि लड़की पक्ष राजस्थान के धौलपुर का ही रहने वाला था तथा शादी का इंतजाम लड़का पक्ष ने ही किया था।
इस पोस्ट में
जयमाला के बाद देर रात वर तथा वधू के पक्ष के युवकों में शराब के नशे में झगड़ा हो गया। झगड़ा को बढ़ते हुए देख मनोज कुमार अन्य लोगों के साथ बीच-बचाव करने पहुंचे। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के दौरान इस बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई तथा कुछ लोगों ने मनोज कुमार को पीटना शुरू कर दिया। अचानक से ही मनोज जबरन बेसुध होकर गिर गए तथा जब लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
मनोज की मौत के बाद से ही के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि लड़के पक्ष के लोग परिवार वालों के समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शाहगंज योगेंद्र कुमार के मुताबिक मृतक की अभी बायपास सर्जरी होने की जानकारी मिली है। प्रथम दृष्टया तो हार्ट अटैक की वजह से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।