Categories: Newsन्यूज़

Gorakhpur: एक ही परिवार में 24 घंटे में दो मौतें

Published by

24 घंटे के अंदर ही एक परिवार में दो लोगों की मौत हो गई। चाची और भतीजा मरने वालों में शामिल है। गुरुवार की रात हरपुर बुदहट इलाके के सिधौली में भतीजे की मौत हो गई। वहीं पर शुक्रवार की सुबह उसकी अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी तभी इस बीच चाची ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मनोज की मौत तबीयत बिगड़ने से हुई

गुरुवार को सिधौली गांव के रहने वाले मजदूर मनोज कुमार (46) स्वास्थ्य केंद्रों से कोविड-19 टीका लगवा कर शाम को ही घर आया था। शाम को अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसको लेकर इलाज के लिए अस्पताल गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। हालांकि अभी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और परिजनों ने भी शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

फालिज का अटैक आया था ‌चाची को

शुक्रवार की सुबह वहीं पर इस घटना के बाद परिजन मनोज की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उसकी चाची बासमती देवी (67) की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बासमती देवी को एक हफ्ते पहले फालिज का अटैक आया था। उनके चार बेटे हैं और सभी शादीशुदा है। पति भी घर पर रहकर ही मजदूरी करता है। परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया।

Share
Published by

Recent Posts