Categories: News

Dearness Allowance: जून से बदल जायेंगे ये 5 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर, महंगाई की मार…

Dearness Allowance

Dearness Allowance: मई महीना समाप्त होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं. वर्किंग डे (Working Day) के हिसाब से बात की जाए तो आज शुक्रवार को छोड़कर इस महीने में सिर्फ और सिर्फ दो ही दिन बचे हुए हैं. हर नए महीने की शुरुआत होते ही ऐसे ही कई नियम बदल जाते हैं, जो कि सीधा ही आपकी जेब पर असर डालते हैं. कुछ बदलाव इस बार भी ऐसे ही होने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि 01 जून से हो रहे कुछ ऐसे ही बदलावों के बारे में, जो पर्सनल फाइनेंस पर डाइरेक्टली असर डालेंगे.

एसबीआई के होम लोन के ब्याज बढ़ जायेंगे :

Dearness Allowance


देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन(Home Loan) के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है. अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गया है. इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बढ़ी हुई ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं. एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाया है, जो कि 15 मई से लागू भी हो चुका है.

महंगा पड़ेगा मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम

Dearness Allowance

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन(Notification) के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा. कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये हुआ करती थी. वहीं बात करे कारों की तो 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले सिर्फ 3,221 रुपये ही था. इसके अलावा यदि आपकी कार का इंजन  1500cc से ज्यादा है

तो अब आपके लिए इंश्योरेंस प्रीमियम घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा. पहले ये 7,897 रुपये हुआ करता था. सरकार के द्वारा 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी यह पर बढ़ा दिया गया है. 1000cc तक की कारों(Cars) के लिए अब ये 6,521 रुपये, 1500cc तक की कारों के लिए 10,540 रुपये और इसके साथ 1500cc से ऊपर की कारों के लिए 24,596 रुपये किया जायेगा. इसी तरह से बात करे दोपहिया वाहन की तो दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी बढ़ा दिया गया है. इस सब वजहों के कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पड़ने वाला है.

गोल्ड हॉलमार्किंग

Dearness Allowance

अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग की दूसरी फेज 01 जून से लागू होनी है. अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलेंगे. इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग एकदम से अनिवार्य हो जायेगी. इन जिलों में अब सिर्फ 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे. इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं हो पाएगा.

पैसे लगेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस सर्विस के

Dearness Allowance

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बताया है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज देना होगा. ये चार्ज 15 जून से लगाए जायेंगे. बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे. चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान भी करना पड़ेगा. नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा भी मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में ही गिना जाएगा. हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज सिर्फ 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा.

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

‘पुड़िया’ बेचकर पंचरवाला बन गया करोड़पति, हैरान करने वाला मामला आया सामने

ज्यादा पैसे एक्सिस बैंक ने इन खातों में रखने होंगे

Dearness Allowance

Dearness Allowance, प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस(Average monthly balance) की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट भी मिलेगी. इसी तरह से लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी इसकी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है. अगर ग्राहक 25 हजार रुपये खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी हुई लिमिट से छूट भी मिलेगी. ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts