Categories: News

Muradabad: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Published by
करंट की चपेट में आने से शिवम की मौत हो गई.

मुरादाबाद में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक टेंट की दुकान पर ही काम करता था। वह घटना के समय एक शादी समारोह में टेंट लगाने गया था। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र में सुंदरपुर के गांव की है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हरियाणा निवासी दिलीप कुमार का बेटा शिवम (18वर्ष) टेंट की दुकान में काम करता था। शिवम सुंदरपुर गांव में टेंट लगाने गया था। वह टेंट लगाते वक्त बिजली के तारों की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे शिवम की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

शादी समारोह में मौत की वजह से अफरा-तफरी मच गई.

शादी समारोह में युवक की करंट की वजह से मौत होने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, तथा मौके पर मौजूद रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया।

परिजनों की हालत खराब

शिवम के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर

बेटे की मौत की सूचना पर शिवम के परिजन रोते बिलखते हुए बदहवास हालत में वहां पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। हालांकि पुलिस का यह कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

Share
Published by

Recent Posts