Categories: News

Dark Neck: क्या आपकी भी गर्दन पे है डार्क सर्कल? तो उनसे छुटकारा दिलाने के लिए ये घरेलू उपाय है बेस्ट, इन 4 तरीके से कर सकती हैं इस्तेमाल

Published by
Dark Neck

Dark Neck: एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में कारगर साबित होता है. यह आपको आसानी से किचन गार्डन में प्राप्त हो जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक कर देता है. जिससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है.और कुछ ही दिनों में गर्दन चमकने लगती है

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का पेस्ट लगाने से डार्क नेक हो जाएगी पूरी तरह से ठीक

चिलचिलाती धूप और पसीने से गर्दन में काले घेरे पड़ जाते हैं जिसकी वजह से आपकी उतनी स्किन शरीर से बिल्कुल अलग थलग नजर आने लगती है. हालांकि गर्मियों के मौसम में यह स्किन समस्या (skin problem) बहुत ही आम है. लेकिन इससे बचने के लिए भी कई उपाय किए जा सकते हैं.

आपको Dark Neck का सामना न करना पड़े इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे और गर्दन तक के हिस्से को सूती कपड़े से कवर कर लें ताकि तेज धूप से आप उसे छुपा सकें. इसके अलावा डार्क नेक से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह इस समस्या से छुटकारा दिलाने का रामबाण इलाज है.

एलोवेरा जेल से मालिश करने से भी मिल सकती है निजात

Dark Neck

एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है. यह आपको आसानी से आपके किचन गार्डन में मिल जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को धीरे धीरे लॉक कर देता है. इससे धीरे-धीरे आपकी गर्दन का कालापन का रंग फीका पड़ने लगता है. बस आपको रोज एलोवेरा की डाल तोड़कर उसमे से जेल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश अवश्य करनी है.

एलोवेरा और खीरा साथ में लगाने से भी डार्क सर्कल वाली काली गर्दन बनती है चमकदार.

Dark Neck

द्रौपदी मुर्मू की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित हो जाने पर पहली प्रतिक्रिया, नवीन पटनायक ने दिया समर्थन का इशारा

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके भी आप इस परेशानी से निजात पा जाएंगी. एलोवेरा जेल और खीरे का रस साथ में लगाने से गर्दन पर जमे डार्क सर्कल साफ हो जाते है. इसे साथ में लगाने से उस हिस्से में एक नई चमक आती है. साथ में स्किन में होने वाली ड्राईनेस भी खत्म होती है.

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट से भी आप अपनी डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं. बस आपको मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक साथ डार्क सर्कल पर लगा लेना है. फिर जब पेस्ट सूख जाए तो उसे गुनगुने पानी से धो लेना है.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें?

Dark Neck धूप से जलने के अलावा उस जगह के सही ढंग से सफाई न करने की भी वजह से हो सकता है. इसलिए नहाते वक्त अपने गर्दन की मैल को अच्छे ढंग से जरूर साफ कर लीजिए.सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी ही प्रदान करती है. यह उपलब्ध जानकारी किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें और इस सलाह पर चर्चा अवश्य करें.

Recent Posts